अमरावतीमहाराष्ट्र

भगवा सप्ताह अंतर्गत युवासेना ने शुरू की विधानसभा की तैयारी

तहसील निहाय बैठक में की पदाधिकारियों की नियुक्ति

नांदगांव खंडेश्वर/दि.20– युवासेना की ओर से नांदगांव खंडेश्वर तहसील में बैठक लेकर धामणगांव निर्वाचन क्षेत्र शिवसेना के लिए छोडा जाए, ऐसा प्रस्ताव पारित कर आदित्य ठाकरे को भिजवाकर मांग की गई थी. वहीं युवासेना द्बारा भगवा सप्ताह मनाया जाए. ऐसा मार्गदर्शन विभागीय सचिव सागर देशमुख, युवासेना जिला प्रमुख पियूषिका मोरे द्बारा किया गया था.
जिसमें गांव वहां शाखा, घर वहां युवा सैनिक सदस्यता पंजीयन आदि उपक्रमों के माध्यम से धामणगांव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में पार्टी को मजबूत किया गया. ऐसे निर्देश बैठक के दौरान युवासेना जिला प्रमुख स्वराज ठाकरे ने दिए थे. जिसमें युवा सेना सचिव वरूण सरदेसाई के मार्गदर्शन मेें सागर देशमुख के नेतृत्व में पियुषिका मोरे ने नांदगांव खंडेश्वर तहसील प्रमुख पद पर साक्षी सोनकुसरे व स्वराज ठाकरे ने युवासेना पदाधिकारी की नियुक्तियां की.
धामणगांव रेलवे विधानसभा संगठक पद पर अभिजीत तायडे, तहसील प्रमुख पद पर गोकुल राठोड, उपतहसील प्रमुख पद पर तेजस सोरते (फूबगांव सर्कल), रोशन कडू (वाढोणा सर्कल), अमर कुर्‍हेकर (लोणी सर्कल), अतुल गुप्ता (मगरूल चव्हाला सर्कल), विभाग प्रमुख पद पर रोशन ठाकुर फूबगांव सर्कल, अभिजीत मालवे (जनुना पंस सर्कल), ंऋतिक पनबुले (शिवानी पसं सर्कल), प्रसिध्दी प्रमुख पद आकाश चव्हाण (नांदगांव खंडेश्वर), येवती युवासेना शाखा प्रमुख पद पर महेश वाटकर को नियुक्त किया गया. इसी दौरान वृक्षारोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था. बैठक में आयोजक तहसील प्रमुख गोकुल राठोड , अभिजीत तायडे के साथ श्याम खोडके तहसील प्रमुख चांदुर रेलवे, तन्मय झिचकार, सूरज पालेकर, सागर बनारसे, प्रथमेश ढोरे, नितीन सोनटक्के, अमोल सोनटक्के, गोपाल चोपडे, राज कालेकर, अमित इंगोले, निलेश मंडले, अविनाश इंगोले, अंकुश मोरे, भूषण इंगोले, सागर येवतीकर, विनोद शेंद्रे, महेश वाडकर, रोहन शेंद्रे, अमोल जगनाडे, भाविक पिपलकर, शुभम गुल्हाने असंख्य युवासैनिक उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button