* अभियंता भवन में संवाद कार्यक्रम का आयोजन
अमरावती/दि. 18– शिवसेना एकनाथ शिंदे गट के युवा सेना कार्याध्यक्ष पूर्वेश सरनाईक रविवार को यहां पधारे तो उनका जोरदार स्वागत किया गया. युवा सेना के पदाधिकारियों ने सरनाईक से संवाद किया. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और युवा नेता सांसद डॉ.श्रीकांत शिंदे युवाओं के हित में काफी कार्य करने जा रहे हैं. प्रदेश में युवाओं की फौज खडी करने के लिए राज्य में सर्वत्र सम्मेलनों का आयोजन हो रहा है. ऐसे ही विदर्भ में रोजगार सम्मेलन लेने की घोषणा उन्होंने कर दी.
* अभियंता भवन में सम्मेलन
पूर्वेश सरनाईक की उपस्थिति में अभियंता भवन में युवा सम्मेलन का आयोजन जिलाध्यक्ष राम पाटिल, संयोजक अक्षय पवार, महानगर प्रमुख चंदू आठवले, सागर खिराले और अन्य के सहयोग व प्रयासों से किया गया. मंच पर प्रदेश सेना सचिव किरण साली, पश्चिम विदर्भ सचिव विट्ठल सरप, प्रदेश सचिव विराज निकम, लोकसभा क्षेत्र निरीक्षक मनोज हिरवे, शिवसेना जिला प्रमुख अरुण पडोले, गोपाल अरबट, युवा सेना अमरावती लोकसभा क्षेत्र अध्यक्ष निशांत हरणे, जिला प्रमुख प्रवीण दिधाते, अकोला जिला प्रमुख नितिन मानकर, निखिल ठाकुर, महिला आघाडी की नमिता तिवारी, रेखा खारोडे, सोनाली देशमुख, महानगर प्रमुख संतोष बद्रे, शहर प्रमुख गुड्डू कत्तलवार, प्रितेश अवघड, समीर कोरपे, सुनील केणे, नंदू जांभूलकर, मुन्ना इसोकर, रघुनाथ लोखंडे आदि विराजमान थे.
* शिक्षा संबंधी दिक्कते करेंगे दूर
पूर्वेश सरनाईक ने कहा कि युवाओं की शिक्षा संबंधित समस्याओं का भी निराकरण युवासेना करेगी. उसी प्रकार विदर्भ के युवकों के लिए रोजागर सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे. मुंबई, पुणे, नाशिक की बडी कंपनियां यहां के युवाओं को अपने यहां प्लेसमेंट देने आएगी, ऐसे ही विदर्भ की अपनी कंपनियों, इंडस्ट्री में भी प्लेसमेंट का प्रयास होगा. हजारों युवाओं को जल्द ही अपने पैरों पर खडे होने के लिए शासकीय सुविधाओं का भी लाभ दिलाया जाएगा. सम्मेलन में किरण साली ने भी मार्गदर्शन किया. वहीं प्रवीण दिधाते ने जिले में युवासेना को मजबूत बनाने तथा संगठन का कार्य घर-घर पहुंचाने का प्रण बोलकर बताया. सफल बनाने राम पाटिल, विधानसभा अध्यक्ष प्रज्वल गुल्हाने, शुभम पर्लिकर, विश्वजीत रायलकर, अमन गायकी, विक्की लसनकार, सुशांत उके, यश काटोले, आशीष इंगोले, आकाश खडसे, आयुष देशमुख, प्रथम बोबडे, देवीदास नेमाडे, शेख मुजम्मिल अंसारी ने प्रयास किए.