अमरावती/दि.30- कैरीऑन मिलने के लिए फार्मसी और इंजीनियरिंग के छात्रों द्वारा 22 अगस्त से विद्यापीठ परिसर में ठिया आंदोलन किया जा रहा है. बावजूद इसके विद्यापीठ प्रशासन की ओर से कोई सकारात्मक प्रतिसाद मिला नहीं. इसलिए संबंध में (उबाठा) युवासेना के योगेश सोलंके नेतृत्व में 29 अगस्त को छात्रों का प्रतिनिधिमंडल सभागीय आयुक्त संजय पवार से मिला.
इस भेंट दौरान उन्होंने अपनी समस्या रखी तथा कुलगुरु और छात्रों के बीच बातचीत कराने, तथा विद्यापीठ प्रशासन को निर्देश देकर कैरीऑन की मांग पर तुरंत कार्रवाई करने का अनुरोध किया. इस समय संभागीय उपायुक्त पवार ने सकारात्मक प्रतिसाद देकर विद्यापीठ प्रशासन को पत्र भेजा और छात्रों की समस्या पर उपाय निकालने के निर्देश कुलसचिव को दिए. इस समय पार्थ हरमकर, प्रथमेश नारखेडे, साहिल ढोले, अनिकेत चावरे, भाविक कांबले, तनवी, खुशी शर्मा उपस्थित थे.