अमरावती/दि.13-सिपना अभियांत्रिकी व तकनीकी महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद की जयंती निमित्त युवानंद 2025 कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रमुख वक्ता के रूप में रामकृष्ण मठ नागपुर के स्वामी ज्ञानगम्यानंद, संस्था के अध्यक्ष जगदिश गुप्ता, प्रमुख अतिथि व्याख्याता व लेखक आशुतोष अडोणी, महानुभाव आश्रम के महंत मोहनबाबा कारंजेकर, प्राचार्य डॉ. संजय खेरडे, अधिष्ठाता डॉ. प्रवीण मलसणे उपस्थित थे. कार्यक्रम दौरान सभी उपस्थित मान्यवर व शिक्षकों ने महाविद्यालय के प्रांगण में स्थापित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का पूजन किया. कार्यक्रम का नियोजन संयोजक समिति के प्राचार्य डॉ. संजय खेरडे, डॉ. प्रवीण मलसने, समन्वयक नेहा राठी, प्रा. निखिल कराले, विभाग प्रमुख डॉ. अजय ठाकरे, डॉ. विजया शांडिल्य, डॉ. विजय गुल्हाने, प्रा. रवि रोठकर, डॉ. सचिन इंगोले, डॉ. नितिन शिरभाते, डॉ. मनीष जाधव, डॉ. प्रितिश तिजारे, प्राचार्य स्मिता कासट, प्रभारी प्राचार्य प्रा. अक्षय टाले ने किया. संचालन श्रावणी बालापुरे एवं मुक्ता जोशी ने किया. आभार डॉ. प्रवीण मलसणे ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विवेकानंद समिति के डॉ. डी.जी. वाकडे ने सहयोग दिया.