सिपना अभियांत्रिकी में उत्साह से मनाया युवानंद उत्सव
स्वामी विवेकानंद की जयंती अवसर पर आयोजन
अमरावती/दि. १३-सिपना अभियांत्रिकी व तकनीकी महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद की जयंती उपलक्ष्य में युवानंद-२०२३ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रमुख वक्ता के रूप में स्वामी ज्ञानमुर्त्यानंद, रामकृष्ण मठ नागपुर संस्था के अध्यक्ष जगदिश गुप्ता, विजय खंडेलवाल, प्रमुख अतिथि विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी के युवा प्रमुख विदर्भ विभाग के प्रा.अमोल गाढवकर, प्राचार्य संजय खेरडे उपस्थित थे. स्वामी विवकानंद के अनमोल विचार छात्र अपनाएं इस उद्देश्य से जगदिश गुप्ता की संकल्पना से १२ जनवरी २०१६ में महाविद्यालय के प्रांगण में स्वामीजी की पूर्णाकृति प्रतिमा स्थापित की गई. हर साल स्वामी विवेकानंद की जयंती युवानंद उत्सव के रूप में मनाई जाती है. कार्यक्रम में उपस्थित सभी मान्यवरों ने स्वामीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अभिवादन किया. कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर सर्वप्रथम सरस्वति पूजन किया गया. कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद के शिकागो धर्मसम्मेलन के संभाषण की चित्रफित प्रस्तुत की गई. प्रस्तावना प्राचार्य डॉ.खेरडे ने रखी. महाविद्यालय में ९ और १० जनवरी को शालेय व स्नातकपूर्व छात्रों के लिए वक्तृत्व, पोस्टर मेकिंग स्पर्धा का आयोजन किया गया था तथा स्पर्धा के विजेताओं को प्रमाणपत्र देकर सत्कार किया गया. संयोजक समिति में प्राचार्य डॉ.संजय खेरडे, डॉ.प्रवीण मलसने, समन्वयक डॉ. आशीष बर्डेकर, डॉ.अविनाश गावंडे, डॉ.विजया शांडिल्य, डॉ.विजय गुल्हाने, प्रा.रवि रोठकर, डॉ.सचिन इंगोले, डॉ.नितीन शिरभाते, डॉ.मनिष जाधव, प्राचार्य स्मिता कासट, सिपना स्कूल ऑफ प्लानिंग एन्ड आर्किटेक्चर ने नियोजन किया. प्राचार्य डॉ.खेरडे ने शॉल, श्रीफल व स्मृतिचिह्न देकर प्रमुख अतिथि प्रा.अमोल गाढवकर व स्वामी ज्ञानमुर्त्यानंद को गौरवान्वित किया. संचालन राधा गोयल ने किया. आभार डॉ.प्रवीण मलसने ने माना. कार्यक्रम को सफल बनाने डॉ.डी.जी. वाकडे ने सहयोग दिया.