जिप-पंस की सुधारित प्रभाग रचना होगी जाहीर
जिलाधीश कार्यालय की टीम दस्तावेजों के साथ मुंबई में
* पहले चरण में गट-गण के नक्शे इंपोज कर वोटर लिस्ट का लिंकिंग
अमरावती/दि.7– राज्य के 25 जिला परिषद व जिप अंतर्गत 284 पंचायत समितियों के प्रभाग रचना की कार्रवाई शुरु करने की सूचना सभी जिलाधिकारियों को दी गई है. सुप्रीम कोर्ट के 4 मई के निर्देशानुसार यह कार्रवाई की जा रही है, ऐसा राज्य चुनाव उपायुक्त अविनाश सनस ने बताया. चुनाव आयोग द्बारा प्रभाग रचना के प्रस्ताव के साथ संबंधित जिप सर्कल व पंचायत समिति गण के गूगल नक्शे व जनगणना का ब्यौरा प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है. जिस पर अमरावती जिलाधीश कार्यालय का एक दल प्रभाग रचना के प्रस्ताव व जानकारी का ब्यौरा लेकर मुंंबई पहुंच गया है. जानकारी अनुसार आगामी दिनों में जिप-पंस की सुधारित प्रभाग रचना जाहीर की जाएंगी. पहले चरण में गट-गण के नकाशे इंपोज करने के साथ ही जनगणना का ब्यौरा लिंक करने की प्रक्रिया शुरु की गई है.
राज्य चुनाव आयोग द्बारा जिला परिषद के गुट व पंचायत समिति गण के नक्शे गूगल पर सुपर इंपोज करने तथा जनगणना का ब्यौरा लिंक करने के लिए सभी जिलाधीश कार्यालयों से जानकारी, सॉफ्ट कापी व नक्शों के साथ राज्य चुनाव आयोग के मुंबई कार्यालय में हाजिर रहने की सूचना दी गई थी. जिस अनुसार संबंधित जानकारी लेकर जिलाधीश कार्यालय का दल चुनाव आयोग के कार्यालय में पहुंच गया है. संबंधित ब्यौरे पर चुनाव आयोग द्बारा अंतिम मूहर लगते ही जिलाधीश के मार्गदर्शन में स्थानीय प्रशासन प्रभाग रचना पर प्रत्यक्ष काम शुरु करेंगा. आगामी दिनों में राज्य की 22 महानगरपालिकाएं, 206 नगर पालिका, 25 जिला परिषद व 280 से अधिक पंचायत समितियों समेत 2 हजार से अधिक ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव कराये जाएंगे.