अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

जैनब अली को आचार्य की उपाधि

जलाशयों में पक्षी विविधता पर शोध

अमरावती/ दि. 27-जीव विज्ञान प्राणी शास्त्र में डॉ. जैनब अली मुर्तजा आइनावाला को संगाबा अमरावती विवि ने आचार्य की उपाधि से अलंकृत किया. उन्होंने वेटलैंड पक्षियों पर शोध किया. अमरावती के विभिन्न जलाशयों में पक्षी विविधता और उनके संरक्षण से संबंधित महत्वपूर्ण अध्ययन डॉ. जैनब ने प्रस्तुत किया. उनका व्यापक अभिनंदन हो रहा है.
जैनब अली के पिता कलीमुद्दीन अली सर मजीप्रा के उप कार्यकारी अभियंता रह चुके हैं. जबकि उनकी माताजी नसीम अली भी उच्च शिक्षित है. जैनब अली के यजमान मुर्तजा आइनावाला राम मेघे कॉलेज में सहायक प्राध्यापक हैं. जैनब अली को शोध कार्य में प्रा. डॉ. गजानन वाघ का मार्गदर्शन एवं प्राचार्य डॉ. जीबी कोरपे का सहयोग प्राप्त हुआ है. वे अपनी सफलता का श्रेय सास ताहिरा आइनावाला, ससुर सैफुद्दीन आइनावाला और माता पिता को देती है.

Back to top button