अमरावतीमुख्य समाचार

16 वर्ष से फरार जाकीर हुसैन गिरफ्तार

सोना चमकाने के नाम पर लूट कर फरार हुआ था

अमरावती/दि.1– सोना चमकाकर देने के नाम पर सोना लूट कर फरार हुए आरोपी को 16 वर्ष बाद गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की पहचान जाकीर हुसैन जिनत अली (50,गोरखपुर मध्य प्रदेश) के रुप में हुई है. राजापेठ पुलिस थाने में आरोपी को न्यायालयीन कार्रवाई के लिए हाजिर किया गया है. पुलिस आयुक्त आरती सिंह के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के पुलिस निरिक्षक अर्जुन ठोसरे नेतृत्व में उपनिरिक्षक संजय वानखडे, रंगराव जाधव, जावेद अहमद, दिपक सुंदरकर, निलेश पाटील, इजाज शाह के दल ने यह कार्रवाई की.

Back to top button