अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

अमरावती में 25 मई को झीरो शैडो-डे

परछाई भी एक मिनट के लिए छोड देगी आपका साथ

* लोगों को बडी उत्सुकता
अमरावती/दि. 8 – मई माह में तेज धूप सहन करते लोगों को हाल के वर्षो में झीरो शैडो डे का इंतजार रहता है. इस बार अमरावती के लोगों को यह अनुभव आगामी 25 मई को मिलेगा. जब दोपहर 12 बजे कुछ समय के लिए आप की परछाई भी नहीं पडती. कई लोग इस भौगोलिक स्थिति का आनंद लेते दिखाई पडते हैं. विदर्भ में 19 से 26 मई दौरान उपरोक्त स्थिति बननेवाली है.
* मौसम बेहद गर्म
पाकिस्तान के सिंध प्रांत से सूखी-गर्म हवाएं राजस्थान में आती है. वहां से वह महाराष्ट्र की ओर आती है. अभी तेज धूप पड रही है. घर से बाहर निकलने का मन नहीं करता. धूप में निकलते ही चटके महसूस हो रहे. ऐसे में आगामी 31 मई तक प्रदेश के विभिन्न भागो में अलग-अलग दिन झीरो शैडो डे रहेगा.
* दर्यापुर में 24 मई
खगोल अध्ययनकर्ता प्रा. सुरेश चोपडे के अनुसार दोपहर 12 से 12.35 बजे के दौरान सूर्य का निरीक्षण करना होता है. प्रदेश के शहरो में 16 से 26 मई दौरान झीरो शैडो डे रहेगा. अमरावती, भुसावल, जलगांव, अमलनेर, तेल्हारा में 25 मई, दर्यापुर, वर्धा, शेगांव, उमरेड, जामनेर, धुले में 24 मई, नागपुर, परतवाडा, भंडारा, चोपडा में 26 मई को भरी दोपहर परछाई आपका साथ छोड देगी, ऐसी स्थिति बनेगी.
* यवतमाल, अकोला, खामगांव में कब
प्रदेश के शहरों में 16 मई को बोरीवली, ठाणे, डोंबीवली, कल्याण, भिवंडी, बदलापुर, नारायणगांव, खोडद, अहमदनगर, परभणी, नांदेड, निर्मल, 19 मई को छत्रपति संभाजीनगर, डहाणू, नाशिक, कोपरगांव, वैजापुर, पुसद, जालना, बल्लारशा, चामोर्शी में, 30 मई को चंद्रपुर, वाशिम, मेहकर, वणी, मूल, 22 मई को यवतमाल, बुलढाणा, मालेगांव, चालीसगांव, खोपोली, आरमोरी, 23 मई को खामगांव, अकोला, ब्रह्मपुरी, नागभीड, देसाईगंज में झीरो शैडो डे रहेगा.

Related Articles

Back to top button