अमरावतीमहाराष्ट्र

जिप सीईओ संजीता मोहपात्रा पहुंची बहिरम

20 दिसंबर से प्राचीन बहिरम मेले की शुरुवात

* उपाययोजना किए जाने के दिए निर्देश
चांदुर बाजार/दि. 7 – तहसील अंतर्गत आनेवाले बहिरम मेले की विदर्भ ही नहीं बल्कि संपूर्ण महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश के नागरिकों को उत्सुकता रहती है. इस साल मेले की शुरुवात 20 दिसंबर से की जाएगी. मेले की तैयारियों को लेकर बहिरम बाबा संस्थान के सभागृह में नियोजनपूर्व समीक्षा बैठक का आयोजन जिप सीईओ संजीता मोहपात्रा की अध्यक्षता में किया गया था.
बैठक में उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी बालासाहेब बायस, चांदुर बाजार पंचायत समिति के गट विकास अधिकारी नारायण आमझरे, गट शिक्षण अधिकारी वकार अहमद खान तहसील स्वास्थ्य अधिकारी उज्वला डकरे, जिप उपविभागीय अभियंता नितिन झगडे, मेला व्यवस्थापक निखिल नागे, लोकनिर्माण विभाग के उप विभागीय अभियंता मिलिंद भेंडे, शिरजगांव पुलिस स्टेशल के थानेदार गवई, बहिरम बाबा संस्थान के विश्वस्त अमर चौधरी, किशोर ठाकरे व कर्मचारी सुनील ठाकरे उपस्थित थे.
जिप की मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीता मोहपात्रा ने बहिरम मेले की नियोजन पूर्व समीक्षा करते हुए उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. वहीं सहायक मेला व्यवस्थापक तथा पंचायत समिति विस्तार अधिकारी ईश्वरदास सातंगे ने मेले में लगनेवाली दुकानों के प्लॉट की नीलामी, मेले से उत्पन्न, जलापूर्ति, स्वास्थ्य दैनिक स्वच्छता पुलिस प्रशासन द्बारा बंदोबस्त सर्च टॉवर सीसी टीवी कैमरे आदि की सविस्तार जानकारी दी. मेला व्यवस्थापक तथा पंचायत समिति विस्तार अधिकारी निखिल नागे ने सभी उपस्थित अधिकारियों का आभार व्यक्त किया.
* बहिरम मेले की प्राचीन परंपरा
बहिरम मेले का इतिहास 400 से 500 वर्ष का है. मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा पर लगनेवाला मेला मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के भाविकों का श्रध्दास्थान है. कुछ वर्ष पूर्व बहिरम बाबा के मंदिर की सीढियों पर मन्नत पूरी होने के पश्चात भाविक बकरे की बलि देते थे. इस प्रथा को संत गाडगे महाराज ने अपने प्रबोधन से बंद करवाया. अब यहां बलि प्रथा पूरी तरह से बंद हैं. बहिरम में भरनेवाला यह एकमात्र ऐसा मेला है. यहां किसानों से लेकर गृहणियों तक उनके उपयोग में आनेवाली वस्तुएं सहजता के साथ उपलब्ध रहती है. इस मेले में विदर्भ ही नहीं बल्कि संपूर्ण महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश के भी भाविक दर्शन करने के लिए अपने परिवार सहित आते है और रोडगे का आनंद लेते है.

* मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
मेले में आनेवाले भाविकों की सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता इंतजामात किए गये हैं. जिसमें 16 सीसी टीवी कैमेरों द्बारा निगाह रखी जायेगी. साथ ही बिजली आपूर्ति, जलापूर्ति, स्वास्थ्य व स्वच्छता का भी विशेष रूप से ध्यान रखा जायेगा.
निखिल नागे, मेला व्यवस्थापक तथा पंस विस्तार अधिकारी

Back to top button