अमरावतीमहाराष्ट्र
छात्रवृत्ति परीक्षा में जिप शाला की उंची उडान
4 विद्यार्थी छात्रवृत्ति के लिए पात्र

नांदगांव पेठ/दि. 8– स्थानीय जिप माध्यमिक शाला के कक्षा 5 व 8 वीं के 4 विद्यार्थियों ने महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद की ओर से फरवरी माह में ली गई छात्रवृत्ति की परीक्षा में सफलता हासिल की है.
जिप माध्यमिक शाला की कक्षा पांचवी की छात्रा पूर्वी संतोष सातपुते तथा कक्षा 8 के जय दिलीप गोबाडे और कौस्तुभ सुनील धर्माले ने छात्रवृत्ति की परीक्षा में सफलता हासिल की है. उसी के साथ स्वंयम कुंदेश डोंगरे ने कक्षा 8 वीं के लिए ली गई एनएमएमएस की परीक्षा में सफलता हासिल की. चारों ही विद्यार्थी छात्रवृत्ति के लिए पात्र ठहरे. यह गौरव की बात है. परीक्षा में सफल होने के लिए विद्यार्थियों ने कडी मेहनत की. वही उन्हें शाला के शिक्षकों का भी मार्गदर्शन मिला. विद्यार्थियों की इस सफलता पर उनका सर्वत्र अभिनंदन किया जा रहा है.