अमरावती

अप्रैल में होंगे जिला परिषद व ग्रामपंचायत के उपचुनाव

झेडपी में तीन, पंचायत समिति में दो तथा ग्रामपंचायत में 106 रिक्त पद

अमरावती/दि.28 – जिले में 69 ग्रामपंचायतों की 106 सीटों के लिए, जिला परिषद की 3 तथा पंचायत समिति के 2 सीटों के लिए मतदाता सूची कार्यक्रम अमल में लाया गया था. इसके साथ ही मतदाताओं की अंतिम सूची भी प्रसिध्द की गई है. किंतु प्रलंबित चुनाव कार्यक्रम अप्रैल में होने की संभावना व्यक्त की जा रही है.
हाल ही में 553 ग्रामपंचायतों में आम चुनाव संपन्न हुए. इसमें से कुछ सीटों पर आवेदन अप्राप्त अथवा एक सीट का इस्तीफा देना आदि कारणों से 14 में से 10 तहसील की 69 ग्रामपंचायतों में 106 सदस्यों की सीटें रिक्त रही है. जिससे इन ग्रामपंचायतों में उपचुनाव लेने के लिए चुनाव आयोग ने मतदाता सूची कार्यक्रम अमल में लाया था. 18 फरवरी को अंतिम सूची प्रसिध्द की गई. साथ ही जिला परिषद और पंचायत समिति की रिक्त सीटों के लिए मतदाता सूची कार्यक्रम भी लगाया गया. इसकी अंतिम मतदाता सूची 10 मार्च को प्रसिध्द की गई. जिससे तत्काल चुनाव कार्यक्रम लगाना अपेक्षित रहते समय जिले में बढते कोरोना के प्रादुर्भाव के कारण आयोग की ओर से अभी तक कार्यक्रम प्राप्त नहीं हुआ है. किंतु जिले में कोरोना की दूसरी लहर तेजी से बढने के कारण यह उपचुनाव भी लंबित रहने की संभावना व्यक्त की जा रही है, ऐेसे में अब कुछ जिले में ग्रामपंचायत के लिए आरक्षण कार्यक्रम लगाए जाने से जिले में अप्रैल में ग्रामपंचायत व जिला परिषद की रिक्त सीटों के लिए चुनाव लगने की संभावना व्यक्त की जा रही है.

Related Articles

Back to top button