अमरावती

जिला परिषद कंगाल : ग्रामपंचायतें हुई मालामाल

जिले की ग्रामपंचायतों को मिला 80% निधि

अमरावती/दि.13- पंद्रहवें वित्त आयोग से ग्राम पंचायतों को 80 प्रतिशत एवं जिला परिषद, पंचायत समितियों को प्रत्येकी 10 प्रतिशत के अनुसार रकम विकास कामों के लिए मिलती है. 2020 से 2025 इन पांच वर्षों में 15 वें वित्त आयोग का निधि उपलब्ध होगा. 80 प्रतिशत के अनुसार ग्रामपंचायतों को उपलब्ध करवाया गया है. इस निधि के कारण ग्रामपंचायतें मालामाल हुई है, वहीं जिला परिषद कंगाल है.
* जिले में 840 ग्रामपंचायतें
जिले में 840 ग्राम पंचायत है. वलगांव, नांदगांव पेठ, खोलापुर, तलेगांव दशासर,नेरपिंगलाई,जरुड,कुर्‍हा,पुसला,शिरजगांव कसबा, ब्राह्मणवाडा थडी, कांडली, पथ्रोट, येवदा इन ग्रामपंचायतों को 40 से 45 लाख का निधि मिलता है.जिले में 13 ग्रामपंचायतों को यह निधि लोकसंख्या के अनुसार उपलब्ध करवाया गया है. 13 ग्रामपंचायतों की लोकसंख्या 10 हजार से अधिक है.
* जि.प. को 10% निधि देने का निर्णय
जिला परिषद को स्वयं की आय से निधि मिलता है. बावजूद इसके अब शासन ने 15 वें वित्त आयोग का निधि 10 प्रतिशत देने का निर्णय लिया है. इस बारे में जि.प. सदस्यों का कहना है कि 15 वें वित्त आयोग से ग्रामपंचायत को मिलने वाले निधि से उचित नियोजन किया जाये. वहीं जिला परिषद को भरपूर निधि मिलना चाहिए.

Related Articles

Back to top button