अमरावतीमहाराष्ट्र

जिला परिषद उर्दू पूर्व मा. शाला के 6 विद्यार्थी शिष्यवृत्ती परीक्षा में उतीर्ण

शाला व्यवस्थापक समिती व गांववासियों ने किया सत्कार

पूर्णानगर/दि.10– महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद पुणे की ओर से फरवरी 2023 मध्ये उच्च प्राथमिक शिष्यवृत्ती परीक्षा ली गई. जिसमें जिला परिषद उर्दू पूर्व माध्यमिक शाला के कक्षा पाचवीं के विद्यार्थी फरहान अजमल सादिक खां, आयशा अ. अनिस, अवेस शाह एजाज शाह, अहद रजा अन्सार खां, आदिना तहेरीन जैनुला बोदिन, आयशा समर मो. नौशाद सहित छह विद्यार्थी उर्तीण हुए है. यह विद्यार्थी शिष्यवृत्ती के लिए पात्र ठहरे है. इनकी सफलता के लिए सभी ओर प्रशंसा की जा रही है. शाला व्यवस्थापन समिती के अध्यक्ष अब्दुल अलीम, शाला की मुख्याध्यापिका नगमा सुलताना, नवेद इकबाल कक्षा शिक्षिका नूरजहाँ ने उर्तीण विद्यार्थियों का अभिनंदन किया व अच्छे भविष्य के लिए कामनाएं विद्यार्थियों के अभिभावक, शिक्षकवृंद व कर्मचारी ने की है.

Back to top button