जिप आदर्श शिक्षक पुरस्कार प्रस्ताव विभागीय आयुक्तालय में धुल खा रहा
प्राथमिक के 14 और माध्यमिक के 1 शिक्षक का चयन बाकी
अमरावती/ दि. 2– अमरावती जिला परिषद की ओर से हर वर्ष जिला आदर्श शिक्षक पुरस्कार दिया जाता है. इस पुरस्कार के लिए ऑनलाइन प्रस्ताव बुलाए जाते है. इसके लिए ऑफलाइन साक्षात्कार लेने के बाद स्कूलों में भेंट देकर उस शिक्षक के शैक्षणिक, सामाजिक व व्यक्तिगत कार्य का प्रत्यक्ष जायजा लिया जाता है. इस पुरस्कार के लिए जिप स्कूल के 14 प्राथमिक व एक माध्यमिक शिक्षक का चयन किया जाता है. यह प्रक्रिया के बाद सभी प्रस्ताव अंतिम मंजूरी के लिए विभागीय आयुक्तालय में भिजवाये गए, परंतु वह प्रस्ताव आज भी धुल खाते हुए पडे है.
विभागीय आयुक्त कार्यालय के विकाश शाखा के अधिकारी, कर्मचारी विभिन्न त्रुटियां निकालकर प्रस्ताव मंजूरी को देर लगा रहे है. जिससे 5 सितंबर को शिक्षक दिन के अवसर पर इस पुरस्कार से शिक्षकों को वंचित रहना पड रहा है. अमरावती जिले के वर्ष 2021-22 के पुरस्कार अब तक वितरित नहीं किये गए है. विभागीय आयुक्तालय में अंतिम मंजूरी के लिए प्रस्ताव पडे है. पुरस्कार पाने वाले शिक्षक 5 सिंतबर से राह देख रहे है. शिक्षा सत्र समाप्त होने जा रहा है. फिर भी पुरस्कार नहीं मिला है. उन्हें पुरस्कार वितरित किया जाए, ऐसी मांग प्राथमिक शिक्षाधिकारी से प्राथमिक शिक्षासंघ ने की है.