अमरावती

जिप व पंस की चुनावी प्रक्रिया शुरू

30 तक गट व गण की रचना करने का निर्देश

अमरावती/दि.26 – राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिला निर्वाचन विभाग को जिला परिषद के गट व गण की रचना तय करते हुए 30 नवंबर से पहले अपनी रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया गया है. ऐसे में अब जिला परिषद व पंचायत समितियों के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है. निर्वाचन आयोग द्वारा सन 2011 की जनसंख्या के आधार पर गट व गण की रचना करने के निर्देश दिये गये है. जिसके बाद गट व गण को अलग-अलग संवर्ग के लिए आरक्षित करने हेतु ड्रॉ निकाला जायेगा.
बता दें कि अमरावती जिला परिषद सहित जिले की पंचायत समितियों का कार्यकाल आगामी मार्च 2022 में खत्म हो रहा है. जिला परिषद में अध्यक्ष पद के लिए भी आरक्षण का ड्रॉ निकाला जाता है. विगत पंचवार्षिक चुनाव के दौरान अक्तूबर माह में ही गट व गण की रचना करते हुए आरक्षण का ड्रॉ निकाला गया था. किंतु इस बार चुनाव होने के लिए महज तीन माह की अवधि शेष रहने के बावजूद गट व गण की रचना तथा आरक्षण को लेकर कोई हलचल नहीं होने के चलते संभावना जतायी जा रही थी कि, शायद इस बार चुनाव कुछ आगे टल जायेगे. किंतु अब निर्वाचन आयोग द्वारा गट व गण की रचना हेतु समयावधि तय करने के साथ ही गट व गण रचना करने की पध्दति भी निश्चित की गई है. जिसके तहत साधारणत: ग्राह्य मानी जानेवाली जनसंख्या कच्चा प्रारूप तैयार करने हेतु समिती, गटों की रचना व संख्या निश्चिती, औसत जनसंख्या, गट व गण रचना की दिशा आदि को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देश जारी किये गये है. ऐसे में कहा जा सकता है कि, अब जिला परिषद व पंचायत समितियों में भी चुनावी प्रक्रिया शुरू हो गई है.

Related Articles

Back to top button