अमरावती दि. 1 – जिला परिषद में कोरोना की तीसरी लहर के चलते यहां के सामान्य प्रशासन विभाग में तीन कर्मचारी कोरोना पॉजीटिव पाए गए. जिले में कोरोना का संक्रमण दिनों ब दिन बढता जा रहा है. शासन तथा प्रशासन व्दारा कोरोना से बचाव के लिए नियमों का पालन करने की सलाह दे रहे है किंतु बावजूद इसके कोरोना का संक्रमण बढता ही जा रहा है. जिले में एक ओर जहां कोरोना बाधितों की संख्या बढ रही है वहीं सरकारी कार्यालयों में भी कोरोना की एंट्री होने से चिंता बढ रही है. जिला परिषद के सामान्य प्रशासन विभाग में एक के बाद एक कोरोना बाधित मरीज पाए जा रहे है.
जिसके कारण अब प्रशाासकीय कामकाज का महत्वपूर्ण विभाग माने जाने वाले सामान्य प्रशासन विभाग को बंद करने की नौबत आयी है. सोमवार को इस विभाग के और तीन कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है. अब तक सामान्य प्रशासन विभाग में कोरोजना पॉजीटिव मरीजों की संख्या 6 पर पहुंच चुकी है इसके पहले भी इस विभाग के पहले दो उसके पश्चात एक और अब तीन कर्मचारी कोरोना महमारी की चपेट में आए है उन पर सुपरस्पेशालिटी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है.