अमरावती

जिप की प्रारूप प्रभाग रचना से लगा प्रस्थापितों को धक्का

मिनी मंत्रालय में राजनीति तपी

अमरावती/दि.3- गत रोज जिला परिषद के 66 गट व पंचायत समितियों के 112 गणों की प्रारूप प्रभाग रचना को विभागीय आयुक्त द्वारा मंजूरी दिये जाने के बाद प्रभारी जिलाधीश अविश्यांत पंडा ने प्रारूप प्रभाग रचना की अधिसूचना को प्रकाशित किया है. जिसके सामने आते ही जिप की राजनीति में प्रस्थापित रहनेवाले कई नेताओं को अच्छा-खासा धक्का लगा है. जिसके चलते अब जिप के गटों व पंस के गणों में राजनीतिक वातावरण और सरगर्मियां तेज होने लगी.
बता दें कि, अमरावती जिले में जिला परिषद के 66 गट और 11 पंचायत समितियोें के 112 गण निश्चित किये गये है. जिनकी प्रारूप प्रभाग रचना गत रोज घोषित की गई है और अब आगामी 8 जून तक इस प्रारूप प्रभाग रचना पर आपत्ति व आक्षेप दर्ज कराये जा सकेंगे. जिन पर 22 जून तक सुनवाई होगी और 27 जून को जिलाधीश द्वारा अंतिम प्रभाग रचना घोषित की जायेगी. इसके उपरांत जिला परिषद व 11 पंचायत समितियों के चुनाव की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.

* 7 तहसीलों में बढे निर्वाचन क्षेत्र
चांदूर बाजार, वरूड, धारणी, दर्यापुर, अंजनगांव सूर्जी, भातकुली तथा अचलपुर इन सात तहसीलों में जिला परिषद हेतु 1-1 सर्कल बढाया गया है. जिसके चलते अब जिला परिषद की कुल सदस्य संख्या 59 से बढकर 65 पर जा पहुंची है.

* इन गटों के नाम बदले
वरूड तहसील के आमनेर सर्कल का नाम राजूरा बाजार सर्कल होगा. वहीं धारणी के राणीगांव सर्कल का नाम बदलकर सावलीखेडा कर दिया गया है. इसके अलावा अंजनगांव सूर्जी तहसील के भंडारज सर्कल को अब पांढरी खानापुर सर्कल कहा जायेगा. साथ ही दर्यापुर तहसील के खल्लार सर्कल को शिंगणापुर सर्कल का नाम दिया गया है. साथ ही भातकुली तहसील के आसरा सर्कल को अब निंभा सर्कल कहा जायेगा.

* ऐसे है जिप के नये गट
तहसील                 गट
चांदूर बाजार         सोनोरी
वरूड                    शहापुर
अंजनगांव सूर्जी   खानापुर
दर्यापुर                 माहुली  धांडे
अचलपुर             गौरखेड  कुंभी
धारणी                 घुटी
भातकुली            निंभा

* ऐसी रही जिप गटों की संख्या
चुनावनिहाय वर्ष    जिप की सदस्य संख्या
1992                             60
1997                            58
2002                             59
2007                            59
2012                            59
2017                            59
2022                            66

उपलब्ध आंकडों के अनुसार जिले के आधे से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों में औसत जनसंख्या 30 हजार के आसपास जा पहुंची थी. ऐसे में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सभी निर्वाचन क्षेत्रों में औसत जनसंख्या 25 हजार रखने को लेकर दिये गये निर्देश के चलते 7 तहसीलों में पुराने जिप सर्कलों का विभाजन करते हुए एक-एक नये सर्कल का निर्माण किया गया है. ऐसे में अब जिले के सभी जिप निर्वाचन क्षेत्रों में औसत जनसंख्या 25 हजार के लगभग है.
– अविश्यांत पंडा
प्रभारी जिलाधीश

Back to top button