अमरावती

क्रिकेट टूर्नामेंट में जिप के अधिकारी और कर्मचारियों ने लिया हिस्सा

काम का तनाव कम करने किया गया आयोजन

अमरावती /दि. ९- मुख्यालय जिला परिषद अमरावती द्वारा अधिकारी/कर्मचारी क्रीड़ा व सांस्कृतिक कार्यक्रम निमित्त जिप माध्यमिक कन्या शाला, कैम्प में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी संतोष जोशी, मुख्य लेखा तथा वित्त अधिकारी चंद्रशेखर खंडारे, उप मुख्यकार्यकारी अधिकारी कैलास घोडके, गिरीश धायगुडे, पर्यवेक्षिय उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक कासादे, पशुसंवर्धन विकास अधिकारी डॉ.पुरुषोत्तम सोलंके, कार्यकारी अभियंता दिनेश गायकवाड, गटविकास अधिकारी आयुक्त कार्यालय के सुधाकर दवंडे, अंजनगांव के गटविकास अधिकारी विनोद खेडकर, राजेश रोंघे, पंकज गुल्हाने, किशोर वानखडे, चंद्रशेखर टेकाडे आदि अधिकारी उपस्थित थे. इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी संतोष जोशी ने कहा कि, कर्मचारियों को कार्यालयीन कामकाज करते समय मानसिक तनाव निर्माण होता है. इसलिए कर्मचारियों के लिए खेल स्पर्धा आयोजित की गई.इस समय उन्होंने खेल का महत्व बताया. उद्घाटन अवसर पर सामान्य प्रशासन विभाग और शिक्षा विभाग के बीच मुकाबला हुआ. इसके बाद स्वास्थ्, शिक्षा, पशुसंवर्धन, लोकनिर्माण, सिंचाई आदि विभागों के बीच मुकाबला हुआ. उल्लेखनिय यह है कि, सभी विभाग प्रमुखों ने प्रत्यक्ष क्रिकेट खेल में सहभागिता दर्ज की. तथा अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी संतोष जोशी ने दो अप्रतिम कैच लेकर सभी को अचंभित कर दिया. तथा पंस डिप्टी सीईओ ने एक ही मैच में चार विकेट लेकर बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया तथा खिलाड़ियों का मनोबल बढाया. क्रिकेट टूर्नामेंट में अंपायर के रूप में हेमंतकुमार यावले, निशांत तायडे ने भूमिका निभायी. तथा खिलाडियों में पंकज गुल्हाने, श्रीकांत सदाफले, मंगेश मानकर, विजय दिवाण, राहुल रायबोले, चंद्रशेखर टेकाडे, प्रवीण मोगरे, प्रितम चव्हाण, मनोज सोनगडे, लाभेष राऊत, रोशन गोरडे, लिलाधर नांदे, रोशन देशमुख, दिनेश तांबडे, आदित्य तायडे, संदीप बिलबिले, प्रकाश गौरखेडे, स्वप्नील बन्सोड, भगत, सुदर्शन भोसले, शरद चहाकार, परमेश्वर राठोड, दिनेश राऊत, विजय उपरीकर, सदगुण पवार, नितीन माहोरे, दुबले व अन्य अधिकारी और कर्मचारी बड़े ही उत्साह से सहभागी हुए.

Related Articles

Back to top button