अमरावतीमुख्य समाचार

जिप, पंस चुनाव के लिए आरक्षण ड्रा 13 को

सुबह 11 बजे सभी तहसील कार्यालयों में निकाले जाएंगे ड्रा

अमरावती/दि.6– जिला परिषद व पंचायत समिति चुनाव के लिए आरक्षण ड्रा का कार्यक्रम जाहीर किया गया है. जिसके तहत आगामी बुधवार 13 जुलाई को जिप, पंस चुनाव के लिए आरक्षण ड्रा निकाले जाएंगे. ऐसी जानकारी जिलाधीश पवनीत कौर ने दी. महाराष्ट्र जिला परिषद व पंचायत समिति अधिनियम 1961 व जिप तथा पंस आरक्षण नियम 1996 के तहत जिला परिषद व सभी संबंधित पंचायत समिति क्षेत्र में आरक्षण ड्रा सभा का आयोजन किया जाएंगा. जिसके तहत आयोजित सभा में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जमाति, महिला आरक्षण सहित आरक्षित सीटों के लिए ड्रा निकाला जाएंगा. आरक्षण ड्रा की घोषणा, प्रारुप प्रसिद्धि व आरक्षण पर आक्षेप दर्ज करने के लिए नियोजित कार्यक्रम की घोषणा भी जिला प्रशासन द्बारा की गई है.
आरक्षण ड्रा कार्यक्रम अंतर्गत आरक्षण घोषणा के लिए जिलाधीश कार्यालय के नियोजन भवन में 13 जुलाई की सुबह 11 बजे आरक्षण ड्रा निकाले जाएंगे. इसी प्रकार चिखलदरा, चांदूर बाजार, मोर्शी, वरुड, अमरावती, अचलपुर, धारणी, अंजनगांव सुर्जी, दर्यापुर, भातकुली, नांदगांव खंडेश्वर पंचायत समितियों के आरक्षण के ड्रा संबंधित तहसील कार्यालयों में निकाले जाएंगे. 13 जुलाई की सुबह 11 बजे यह ड्रा प्रक्रिया पूर्ण की जाएंगी. 15 जुलाई को प्रारुप आरक्षण प्रसिद्ध होगा. जिस पर 15 से 21 जुलाई दौरान आक्षेप स्विकारे जाएंगे. जिन नागरिकों को जिला परिषद व पंचायत समिति आरक्षण ड्रा में उपस्थित रहना है, वे संबंधित तहसील कार्यालय में उपस्थित रहें, यह अपील भी जिलाधीश पवनीत कौर ने की.

Back to top button