अमरावतीमुख्य समाचार

सर्वसाधारण महिला के लिए आरक्षित हुआ जिप अध्यक्ष पद

अगले ढाई वर्ष अमरावती जिप में रहेगा महिला राज

अमरावती/दि.1- कल 30 सितंबर को ग्रामविकास विभाग द्वारा जिला परिषदों के अध्यक्ष पद हेतु ड्रॉ निकाला गया. जिसमें अमरावती जिला परिषद का अध्यक्ष पद अगले ढाई वर्ष के लिए सर्वसाधारण महिला संवर्ग हेतु आरक्षित हुआ है. ऐसे में अब अमरावती जिले का मिनी मंत्रालय कही जाती जिला परिषद में अगले ढाई वर्ष तक महिला राज रहेगा और सर्वसाधारण महिला प्रवर्ग हेतु आरक्षण निकलने के चलते जिप अध्यक्ष के तौर पर किसी नये चेहरे को मौका मिल सकता है.
बता दें कि, इस समय सभी स्थानीय स्वायत्त निकायों के चुनाव सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई के चलते प्रलंबीत पडे है. वही दूसरी ओर ग्राम विकास विभाग ने गत रोज जिला परिषद अध्यक्ष पद के आरक्षण को लेकर राजपत्र प्रकाशित किया है. ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में अब इस बात को लेकर सुगबूूगाहट चलने लगी है कि, कहीं बहुत जल्द चुनाव की घोषणा तो नहीं होनेवाली.
बता देें कि, अमरावती जिला परिषद में वर्ष 1962 से मार्च 2022 तक कुल 31 अध्यक्ष चुने गये. जिसमें से पांच महिलाओं को छह बार अध्यक्ष पद पर काम करने का सम्मान मिला. जिसमें सबसे पहली महिला अध्यक्ष के रूप में सुमन सरोदे ने सन 1994 से 1995 तक प्रभारी अध्यक्ष के तौर पर कामकाज संभाला. जिसके उपरांत उषा बेठेकर ने सन 1997 से 1998, विद्या वाटाणे ने सन 1999 से 2000, सुरेखा ठाकरे ने सन 2000 से 2002 व सन 2012 से 2014 तथा उषा उताणे ने सन 2005 से 2007 की कालावधि के दौरान जिप अध्यक्ष के तौर पर काम किया. इसमें से सुरेखा ठाकरे को दो बार जिप अध्यक्ष बनने का बहुमान हासिल हुआ.

* सन 2002 से 2020 तक ऐसा रही आरक्षण की स्थिति
2002 – सर्वसाधारण
2005 – सर्वसाधारण महिला
2007 – सर्वसाधारण
2009 – सर्वसाधारण
2012 – सर्वसाधारण महिला
2015 – अनुसूचित जनजाति
2017 – अनुसूचित जाति
2020 – नागरिकों का पिछडा वर्ग

Back to top button