अमरावती

देयक बकाया होने से जि.प. का संकेतस्थल बंद

मस्टीप सॉल्यूशन की ओर से कड़ी कार्रवाई

अमरावती/दि.6 – जिला परिषद का संकेत स्थल यह निजी कंपनी मस्टिप सॉल्यूशन से इस्तेमाल किया जाता है. जिला परिषद ने इस कंपनी का देयक गत चार वर्षों से अदा न किये जाने से दीपावली से पूर्व ही मस्टीप सॉल्यूशन ने संकेत स्थलबंद करने की कार्रवाई की है. इस कार्रवाई से जिला परिषद का कारभार सामने आया है.
डीजीटल भारत अभियान को प्रोत्साहन के रुप में सभी शासकीय कार्यालयों ने डीजीटल होना आवश्यक है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऐसी सूचना दी थी. जिसके चलते तत्कालीन मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनिषा खत्री के मार्गदर्शन में जिला परिषद फ्रशासन ने जिला परिषद का संकेतस्थल तैयार किया था. जि.प. अमरावती इन नाम से यह संकेतस्थल शुरु किया गया था. मस्टीप सॉल्यूशन इस निजी कंपनी को संकेतस्थल संभालने की जिम्मेदारी दी गई है. संकेत स्थल पर जिले की जानकारी, जिला परिषद पदाधिकारियों की जानकारी, अधिकारियों की जानकारी व फाईल ट्रैकिंग सहित अन्य सुविधा उपलब्ध करवाई गई है. बावजूद दैनंदिन कार्यालयीन परिपत्रक आदेश भी यहां पर उपलब्ध करवाये जाते हैं. मत्र गत सप्ताहभर से मस्टीप सॉल्यूशन इस वेबसाइट का इस्तेमाल करने वाली कंपनी व्दारा संकेतस्थल बंद किया गया है. जिला परिषद ने संबंधित कंपनी का ऑपरेटींग का देयक चार वर्षों से अदा नहीं किया. इस कारण कंपनी की ओर से कड़ी कार्रवाई किये जाने की जानकारी है.

Related Articles

Back to top button