कल से जिप क्रीडा महोत्सव, 13 जनवरी को होगे पुरस्कार वितरण
पत्रवार्ता में डॉ. कैलास घोडके ने दी जानकारी
अमरावती/दि.10– जिला परिषद के अधिकारी व कर्मचारियों का क्रीडा महोत्सव 11 से 13 जनवरी के बीच हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल में आयोजन किाय जा रहा है. स्पर्धा में लगभग जिले भर के 3 हजार अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहेगें. इस आशय की जानकारी उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी (सामान्य) डॉ. कैलास घोडके ने एक पत्रवार्ता के दौरान दी.
बुधवार की दोपहर जिप स्थित, उपमुख्य कार्याकारी अधिकारी के कक्ष में हुई पत्रवार्ता के दौरान कैलास घोडके ने बताया कि जिप के अधिकारी-कर्मचारियों का क्रीडा महोत्सव 11 से 13 जनवरी के बीच होने वाला है. जिसमें अमरावती जिले के सभी तहसीलों के लगभग 3 हजार अधिकारी कर्मचारी इस स्पर्धा में सहभाग लेगे. यह आयोजन हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के प्रांगण में स्पर्धा का उद्घाटन कल सुबह 10 बजे किया जाएगा. उद्घाटन कार्यक्रम जिलाधिकारी सौरभ कटियार के हाथों किया जाएगा. अध्यक्ष स्थान पर जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविशांत पंडा उपस्थित रहेगें. तीन दिनों तक चलने वाली स्पर्धा में 16 टिमों के 3 हजार से अधिक स्पर्धक सहभागी होगे. क्रिडा महोत्सव का समापन 13 जनवरी की दोपहर 3 बजे होगा. जिसका पुरस्कार वितरण मान्यवरों के हाथो किया जाएगा. जानकारी देते समय प्रसिध्दी समिती के राजेश सावरकर व अन्य उपस्थित थे.