* शिक्षकों ने लगाया आरोप
अमरावती/ दि.25 – आगामी जून महीने में होने वाले जिप शिक्षक बैंक के चुनाव को लेकर प्रक्रिया शुरु कर दी गई है. जिसमें संस्था व्दारा आए नमूने की सूची तथा महाराष्ट्र सहकारी संस्था अधिनियम 1960 व 1961 संस्था के मंजूर उपविधि के प्रावधान अनुसार 11 अप्रैल को मतदाता सूची प्रकाशित की गई. इस सूची में घपला होने की शिकायत विजय पुसलेकर, मनीष काले, संदीप घाटे, रविंद्र निंघोट, नामदेव ठाकरे इन शिक्षकों व्दारा जिला उपनिबंधक राजेश लवेकर से की है. जिसमें उन्होंने कहा कि, नई मतदाता सूची में नए सदस्यों का समावेश तो किया गया, किंतु पुराने मतदाताओं को सूची से हटा दिया गया. जिसमें शिकायत की दखल लेकर आज सुबह 11 बजे रेकार्ड सहित उपजिला अधिकारी कार्यालय में उपस्थित रहने के लिए उपनिबंधक ने पत्र दिया है, जिस पर आज सुनवाई की जाएगी.
शिक्षक बैंक के चुनाव को लेकर हलचले तेज हो चुकी है. पिछले सप्ताह प्रकाशित की गई मतदाता सूची में कुल 8391 सदस्यों के नाम प्रकाशित किए गए. जिसमें अनेको नाम विभागों से हटकर पाए गए. इसके अलावा सत्ताधारियों ने अपनी मर्जी से सदस्यों के नाम सूची में प्रकाशित किए. अनेक सदस्यों के नाम सूची से हटा दिए गए. मतदाता सूची शाखा निहाय प्रकाशित किए जाना अपेक्षित रहने पर भी 8391 नामों की सूची में इन शिक्षकों व्दारा घपला होने का आरोप लगाया गया है. 29 नियमबाह्य नामों की सूची उपनिबंधक सहकारी संस्था अमरावती को सौंपी गई जिसमें आज सुनवाई होगी.