अमरावती

जिप शिक्षक बदली प्रक्रिया की बाधाएं दूर करें

मागास वर्गीय शिक्षक संगठन ने दी अनशन की चेतावनी

अमरावती -दि.2 जिला परिषद मागास वर्गीय शिक्षक संगठना ने जिला परिषद अंतर्गत बदली प्रक्रिया की सभी बाधाओं को दूर करने, स्थानीय निकाय की प्राथमिक शालाओं में अध्यापकों के रिक्त पद भरने, प्राथमिक शिक्षकों को 100 प्रतिशत पदोन्नति देने शैक्षणिक गुणवत्ता संवर्धन के विविध उपक्रम बंद करने अभियान से जुडे विषय पर भी ध्यान देने दुर्गम भागों में काम करने वाले शिक्षकों को प्रोत्साहन भत्ता देने की मांग मुख्यमंत्री को लिखे निवेदन में की हैं. संगठन ने आमरण उपोषण की भी चेतावनी विस्तृत निवेदन में की. इस समय साहेबराव चौथमल, प्रवीण मेश्राम, प्रकाश ध्वजेकर, गजानन उके, राजेंद्र बोबडे, प्रकाश धाटे, विनोद मांगे, गजानन गणोदे, गोविंद नागदिवे, सुधिर लोंदे, शरद कुरई, गौरीशंकर चंदेल आदि उपस्थित थे. 5 पेज की मांगों का निवेदन ग्राम विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेशकुमार, शालेय शिक्षण विभाग के सचिव रणजितसिंह देओल को भी भेजा गया हैं. इससे पहले भी संगठन ने आंदोलन किया था. तब उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया गया था.

Back to top button