वलगांव/दि.20 – स्थानीय जिप उर्दू माध्यमिक शाला ने अपने उत्कृष्ट नतीजों की परंपरा कायम रखी. इस साल भी शाला का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा. शाला के 28 विद्यार्थियों ने 75 फीसदी से अधिक अंक हासिल कर प्राविण्य श्रेणी में तथा 3 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण रहे. शाला की फरहानाझ कयुम ने 88.20 फीसदी अंक हासिल कर प्रथम तथा लाइबा मिर्जा व महक फिरदौस ने 88 फीसदी अंक हासिल कर दूसरा स्थान हासिल किया.
शाला की मुख्याध्यापक जावेद अहमद खान व सभी शिक्षक वृंद मो. मोहसीन परवेज, खुदुसिया जमाल मेडम, अफसर खान, मो. युसूफ अजहर, अमीन अहमद खान व्दारा विशेष सराव परीक्षा लिए जाने पर विद्यार्थियों को सफलता हासिल हुई. सभी सफलता प्राप्त विद्यार्थियों का शाला समिति अध्यक्ष अब्दुल शाह, उपाध्यक्ष कयुम शाह, अनिस मिर्जा, अब्दुल सलीम, शेख अफसर कुरैशी, इमरान खान, तौफिर अहमद कुरैशी, अशफाक अली, अहमद कुरैशी, शेख नवाब कुरैशी ने अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.