अमरावती

जि.प. अध्यक्ष बबलू देशमुख के हाथों आठ अ का वितरण

270 परिवारों को दिया मालिकाना हक; कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

  • ग्राम पंचायत शिरजगांव कसबा में आयोजन

शिरजगांव कसबा/प्रतिनिधि दि.१८ – चांदूर बाजार तहसील की शिरजगांव कसबा ग्राम पंचायत में मंगलवार को वार्ड क्र. 5 के 270 परिवारों को आठ अ का वितरण, कोरोना योध्दाओं का सत्कार और घंटा गाड़ी का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया. जि.प. अध्यक्ष बबलू देशमुख की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत महापुरुषों की प्रतिमा को माल्यार्पण कर की गई. इस समय अध्यक्षीय भाषण में बबलू देशमुख ने नये साकार हो रहे ग्राम पंचायत भवन को लगने वाली निधि कम नहीं पडने देने का आश्वासन दिया व ग्राम पंचायत के कार्यों की सराहना की.
इस समय सरपंच प्रवीण खेरडे, उपसरपंच वृषाली उमक, पूर्व पं.स. सभापति नाजिम बेग, पं.स. उपसभापति नितिन टाकरखेडे, दिलीप सावरकर, हाजी मोहम्मद जमील,मो.साबीर,अ.रशिद,जुबेर अहमद खान,रहमत पठान,अफजल अहमद,प्रशांत ठाकरे,बबलू निमकर,निलेश पाटील,रवि मोरे,बबन गायकवाड़,अ.खालिक,अ.नईम मुजिब, अहमद,नरेन्द्र पारधी,अजय भगत,रोशन पारधी, विपुल वाडोकर,पप्पू टाकरखेडे,श्याम थेलकर,न्यानु मनगटे,रामदासपंत पारधी,पिंटू वासनकर, महेन्द्र आमले, संदीप चतुर, आशिष उमक,अ. साजिद, अमित धाकडे व ग्रा.पं. सदस्य उपस्थित थे.
इस समय जिला परिषद अध्यक्ष बबलू देशमुख के हाथों 270 परिवारों को उनका मालिकाना हक दिया गया. पिछले 35-40 वर्षों से अतिक्रमण कर रहे परिवार कई शासकीय योजनाओं से वंचित थे. घर नाम पर नहीं होने से घरकुल जैसी महत्वपूर्ण योजना से भी कई परिवार वंचित रह गए थे. 40 वर्षों की प्रतीक्षा के बाद नवनियुक्त सरपंच प्रवीण खेरडे व ग्राम पंचायत सदस्य के सफल प्रयासों से सभी परिवारों को आठ अ देकर उन्हें मालिकाना हक दिया गया.
इसके साथ ही कोरोना काल में अपनी जान की परवाह न करते हुए रात दिन आमजनों की सेवा में लगे पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, सफाई कर्मचारी, महसूल प्रशासन, पुलिस पाटील, पत्रकार और आशा वर्करों को श्रीफल, शाल और सम्मान पत्र देकर ग्राम पंचायत व्दारा सम्मानित किया गया. इन सत्कार मूर्तियों में थानेदार पंकज दाभाडे, उपनिरीक्षक मनोज सुरवाडे, राजेन्द्र टेकाडे, इंगले, पुलिस पाटील स्वप्नील तडस, मंडल अधिकारी राजेश व्यवहारे, तलाठी भरत पर्वतकर, तलाठी संकेत घोरफोड़े, वैद्यकीय अधिकारी अपर्णा झोड, पत्रकार संदीप ढोले, पत्रकार नकुल सोनार, आशा वर्कर का समावेश रहा.

Related Articles

Back to top button