अमरावती

यशोदा नगर से एमआईडीसी रास्ता नो एन्ट्री जोन करें

पार्षद संध्या टिकले की जिलाधीश से मांग

अमरावती/ दि.4– यशोदानगर, दस्तुरनगर होते हुए एमआईडीसी तक रास्ते को नो एन्ट्री जोन घोषित किया जाए, ऐसी मांग को लेकर पूर्व उपमहापौर तथा पार्षद संध्या टिकले ने जिलाधिकारी पवनीत कौर को ज्ञापन सोैंपा.
सौंपे गए ज्ञापन में कहा है कि, स्थानीय यशोदा नगर से एमआईडीसी की ओर जाने वाले रास्ते पर स्कूल, मंदिर, बस्ती, स्लैम क्षेत्र है, इसके कारण इस रास्ते पर बडी संख्या में नागरिकों का आवगमन लगा रहता है. एमआईडीसी के मजदूर भी बडी संख्या में यहां से जाते है. इसी रास्ते पर हेवी लोडेड ट्रक गुजरते है, जिसके कारण बडी सडक दुर्घटना होने की संभावना रहती है. इसलिए मामले को गंभीरता से लेकर तत्काल नो एन्ट्री जोन घोषित किया जाए, ऐसी भी मांग ज्ञापन में माध्यम से की गई.

Back to top button