अमरावती/ दि.16– महापालिका ने चलाई जोन निहाय ठेका की निविदा प्रक्रिया करार नामा भंग करने वाली होने का कहते हुए एक स्वच्छता ठेकेदार ने उच्च न्यायालय के दरवाजे खटखटाए थे. इसकी सुनवाई लेते हुए मुंबई उच्च न्यायालय की नागपुर खंडपीठ ने इस बारे में महापालिका को नोटीस दिया है. इसपर दो सप्ताह में महापालिका को ‘से’ दायर करना पडेगा.
महापालिका ने स्वच्छता ठेकेदारों को पांचवें वर्ष समयावधि बढाकर न देते हुए 4 मार्च को जोन निहाय ठेके के लिए निविदा प्रक्रिया शुुरु की थी. उस निविदा प्रक्रिया के विरोध में सुशिक्षित बेरोजगारों की नवकिरण नागरिक सेवा सहकारी संस्था ने उच्च न्यायालय में पुनर्विचार याचिका दायर की थी. उसपर न्यायमूर्तिव्दय ए. एस. चांदूरकर व एम. डब्ल्यू. चांदवानी की खंडपीठ के समक्ष 10 मार्च को सुनवाई ली गई. उसपर महापालिका दो सप्ताह में अपनी भूमिका प्रस्तुत करे, ऐसे आदेश दिये. अदालत ने ठेकेदार की निविदा प्रक्रिया पर किसी भी तरह का ब्रेक नहीं लगाया. केवल नई निविदा सूचना के अनुसार लिए गए कोई भी निर्णय अदालत के अगले आदेश तक अधिन रहेंगे, ऐसा अदालत ने कहा.