अमरावतीमहाराष्ट्र
जोन निहाय जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र देने की सुविधा
अमरावती/दि.26-मूलत: अमरावती शहर निवासी, किंतु नौकरी व अन्य कारणों से बाहरगांव रहने वाले नागरिकों को जन्म-मृत्यु के प्रमाणपत्र के लिए आने वाली दिक्कत महापालिका ने दूर की है. इन नागरिकों को उनका निवासस्थल रहने वाले स्थान पर नजदीकी जोन कार्यालय से यह प्रमाणपत्र उपलब्ध करवाये जाएंगे.
अमरावती शहर में जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए सीआरएस पोर्टल द्वारा अपडेट प्रणाली लागू की गई है. इसके अनुसार जन्म-मृत्यु का प्रमाणपत्र
मिलने के लिए जोन निहाय सुविध उपलब्ध कराई गई है. नागरिकों की सुविधा के अनुसार महापालिका के पांचों जोन में नागरिकों से आवेदन स्वीकारे जा रहे है. प्रमाण पत्र देने की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है. बाहरगांव रहने वाले नागरिकों ने नजदीकी जोन में आवेदन कर रसीद लें और जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त करने का आह्वान महापालिका ने किया है.