जोन क्रमांक 4 की महावितरण ने काटी बिजली
अधिकारी-कर्मचारी कार्यालय को ताला लगा हुए प्रस्थान

अमरावती/दि.22– एक ओर मार्च माह आने को चंद दिन ही बचे हुए है. ऐसे में मनपा आयुक्त के आदेशानुसार मार्च माह के अंतिम तक मनपा प्रशासन को अमरावती शहर के सभी जोन कार्यालय अंतर्गत आने वाले निवासियों से घर टैक्स वसूलने है. जिसके लिए पांचो जोन कार्यालय में अवकाश के दिन भी अधिकारी काम में जुटे हुए है. ऐसे में ऐन वक्त पर मनपा के बडनेरा जोन कार्यालय क्रमांक 4 की बिजली आपूर्ति महावितरण ने विगत बुधवार को खंडित कर दी. जिसके चलते जोन कार्यालय के अधिकारियों ने कार्यालय को ताला लगा और घर की ओर प्रस्थान कर दिए.
बताया जाता है कि लाखों रुपये प्रलंबित होने के चलते महावितरण ने बुधवार दोपहर बडनेरा के मनपा जोन कार्यालय की बिजली खंडित कर दी. जिसके चलते फिर से एक बार मनपा और महावितरण विभाग आमने सामने आ चुका है. इसके चलते ही महावितरण ने अंबापेठ स्थित कार्या की भी बिजली खंडित की थी. एक ओर मनपा की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम से लाखों रुपये खर्च किए जा रहे है. वही वही कार्यालयों की बिजली बील भरने के लिए मनपा के पास रुपये नहीं होने से कार्यालय में आने वाले लोगों को बिजली नहीं होने के कारण अपना काम किए बिना ही वापस लौटना पड रहा है. महावितण के एक कर्मचारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि इसके पहले भी कई बार मनपा को बिजली बील बकाया होने के लिए नोटिस भेजी गई थी, नोटीस भेजने के बाद भी कोई प्रतिसाद न मिलने के कारण बडनेरा जोन कार्यालय की बिजली आपूर्ति खंडित की गई. अगर मनपा प्रशासन ने तुरंत भुगतान नहीं किया तो आने वाले दिनों में मनपा के कर्ई कार्यालयों की भी बिजली आपूर्ति खंडित की जा सकती है.