अमरावतीमहाराष्ट्र

सीपीडीएफ का गोंदिया में हुआ झोन अधिवेशन

वितरक व्यवसायियों की समस्याओं पर हुआ चिंतन व मनन

* वितरक व्यवसायियों की समस्याओं पर हुआ चिंतन व मनन
* अधिवेशन में गोंदिया सहित नागपुर, वर्धा व भंडारा के वितरक व्यवसायी रहे उपस्थित
* राष्ट्रीय अध्यक्ष धैर्यशील पाटिल सहित वरिष्ठ पदाधिकारियों ने किया मार्गदर्शन
अमरावती /दि.11– देश में एफएमसीजी ट्रेड की सबसे बडी संस्था के तौर पर कार्यरत एआईसीपीडीएफ अंतर्गत गोंदिया कंज्युमर प्रॉडक्टस डिस्टीब्यूटर एसो. द्वारा विगत रविवार 7 अप्रैल को गोंदिया में सीपीडीएफ का झोन अधिवेशन आयोजित किया गया था. गोंदिया के श्रीजी सेलेब्रेशन हॉल में रविवार की सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किये गये इस झोन अधिवेशन में गोंदिया सहित नागपुर, भंडारा व वर्धा जिले के वितरक व्यवसायियों ने हिस्सा लिया तथा इस अधिवेशन के दौरान वितरक व्यवसायियों के समक्ष रहने वाली समस्याओं व चुनौतियों पर गंभीर चिंतन व मनन किया गया.
इस झोन अधिवेशन में एआईसीपीडीएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष धैर्यशील पाटिल (कोल्हापुर), राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष प्रशांत शिंदे (कोल्हापुर), एमसीपीडीएफ के राज्य सचिव प्रफुल जैन (नासिक), कोषाध्यक्ष विजय नारायणपुरे (कोल्हापुर), संगठन मंत्री श्याम शर्मा (अमरावती), उपाध्यक्ष सुनील भाटिया (नागपुर) व सुमेध कोटपल्लीवार (चंद्रपुर), नागपुर झोन अध्यक्ष राहुल चांडक, गोंदिया झोन अध्यक्ष नंदकिशोर सोनछात्रा, अमरावती झोन अध्यक्ष संजय अग्रवाल, झोन सचिव प्रदीप बियानी (अकोला) व अनिल केला (वर्धा) सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों ने प्रमुख रुप से उपस्थित रहकर उपस्थित वितरक व्यवसायियों का मार्गदर्शन किया. इस झोन अधिवेशन के तहत सरकार, प्रशासन व विभिन्न कंपनियों की नीतियों तथा मॉर्डन ट्रेड व मॉल संस्कृति की वजह से वितरक व्यवसायियों के समक्ष रहने वाली चुनौतियों के बारे में विचार-मंथन करते हुए आगे की रणनीति बनाई गई.
इस आयोजन को सफल बनाने हेतु गोंदिया झोन अध्यक्ष नंदकिशोर सोनछात्रा, गोंदिया जिलाध्यक्ष कुंजबिहारी जाजू व शहराध्यक्ष कैलास अदानी के नेतृत्व में गोंदिया सीपीडीए की पूरी टीम विगत तीन माह से महत प्रयास कर रही थी. इस अधिवेशन में संदीप खेडकर, सुदेश पनपालिया, राजेंद्र पातुरकर, संजय बाल्टे, श्याम अग्रवाल, रमेश कदम, राजू सारडा, विवेक बोरसु, माथालाल रायचा, लालचंद जैन, राहुल अग्रवाल, सादिक शेख, स्वप्निल बारसागडे, अशोक मोदी, मुन्ना अग्रवाल, हेमंत अग्रवाल, पंकज गुप्ता, अनिल तापडिया, संदेश अग्रवाल, सुशिल भाटिया, आनंद भूतडा, राहुल चांडक, अशोक बियाणी, रवींद्र हरदेव, अजय कोराडे, मनोज सावलानी, संदीप त्रिवेडीवाल, समीर जैन, अंकित कोठारी, दिलीप सारडा, सुमेश कोटपल्लीवार, रामजीवन परमार, आशीष व्यास, प्रशांत चांदुरवार, अमनदीप कपूर सहित अमरावती, अकोला, वाशिम, यवतमाल, बुलढाणा, नागपुर, वर्धा, गडचिरोली, चंद्रपुर, गोंदिया, भंडारा एवं राजनांदगांव क्षेत्र के वितरक व्यवसायी बडी संख्या में उपस्थित थे. इस झोन अधिवेशन में मंच संचालन चंद्रेश वाधवानी व आभार प्रदर्शन सैफी भाई ने किया.

 

Related Articles

Back to top button