नववर्ष 1 जनवरी से जोन निहाय ठेका शुरु
ठेकेदारों व्दारा 132 में से 84 नए वाहन अमरावती पहुंचे
* वर्कशॉप में की जा रही दस्तावेजों की जांच
* 31 दिसंबर को खत्म होगी प्रभागीय ठेके की समयावधि
अमरावती/दि. 29- मनपा क्षेत्र के पांचो जोन में अब 1 जनवरी 2024 से जोन निहाय ठेके की शुरुआत होने जा रही है. नियम व शर्तो के मुताबिक तीन ठेकेदारों को 132 मिनी टिप्पर और स्वच्छता ठकें के लिए जरुरी संपूर्ण साहित्य नए सिरे से खरीदी करना था. इनमें से अब तक 84 वाहन अमरावती पहुंच गए है. अन्य वाहन कल तक पहुंचने की संभावना है. साथ ही इन वाहनों के दस्तावेज मनपा के कार्यशाला विभाग के कनिष्ठ अभियंता एस. आर. शेरकर व्दारा जोन निहाय जांच किए जा रहे है.
मनपा के प्रभाग निहाय ठेका रविवार 31 दिसंबर को समाप्त हो रहा है. पश्चात तत्कालीन आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने यह ठेका अब प्रभाग की बजाए जोन निहाय देने का निर्णय देकर निविदा प्रक्रिया पूर्ण की. निविदा के मुताबिक ठेकेदार को जीएम पोर्टल के नियमों के अनुसार वर्ष 2022-23 में उत्पाद हुए जीपीएस सिस्टिम के नए वाहन खरीदने कहा गया था. इन नए वाहनों पर जनजागरण के लिए ऑडियो सिस्टिम भी लगाना अनिवार्य कर दिया था. यह मिनी टिप्पर संबंधित ठेकेदारों को स्वयं के खर्च से खरीदी करने की शर्त रखी थी. इसके अलावा सभी जोन में फागिंग मशीन, ठेकेदारों के जोन निहाय कार्यालय, स्वच्छता कामगारों की नियुक्ति आदि करना आवश्यक कर दिया था. मनपा व्दारा पांचों जोन का ठेका 3 ठेकेदारों को 3 मार्च को ही देकर वर्कऑर्डर भी दे दी गई थी. वाहन व अन्य साहित्य खरीदी के लिए इन ठेकेदारों को काफी समय मिला. जोन क्रमांक 1 और 5 में प्रत्येकी 30 और अन्य 3 जोन में प्रत्येकी 24 ऐसे कुल 132 वाहन नए खरीदने की शर्त इन ठेकेदारों पर थी. इसके तहत अब तक कुल 84 वाहन शहर में पहुंच गए हैं. जल्द ही अन्य 48 वाहन पहुंने वाले है. इस कारण अब जोन निहाय ठेके की शुरुआत नववर्ष के शुभारंभ यानी 1 जनवरी 2024 से होने वाली है.
मनपा के कार्यशाला विभाग के कनिष्ठ अभियंता एस. आर. शेरकर व्दारा इन तीनों ठेकेदारों को कागजपत्र के साथ आज जांच के लिए बुलाया गया था. इसके तहत अब कार्यशाला विभाग व्दारा नए वाहनों के दस्तावेजों की जांच की जा रही है. जीपीएस प्रणाली वाहनों में लगकर आनेवाली है. इस प्रक्रिया को थोडा समय लग सकता है. लेकिन अब जोन निहाय ठेके की प्रक्रिया लगभग पूर्ण हो गई है.
* इन ठेकेदारों को मिला जोन निहाय ठेका
मनपा क्षेत्र में आनेवाले पांच जोन में से जोन क्रमांक 1 और 5 का ठेका श्री नागरी सेवा सहकारी संस्थान को मिला है. इस संस्था को दोनों जोन के लिए कुल 60 नए वाहन खरीदने है. इनमें से 48 नए वाहन अमरावती में पहुंच गए हैं. जोन क्रमांक 2 और 4 का ठेका श्री गोेविंदा सफाई कामगार नागरी सेवा सहकारी संस्था को मिला है. इस दोनों जोन में प्रत्येकी 24 नए वाहन लाना है. दोनों जोन के 42 वाहन आ गए हैं. इसके अलावा जोन क्रमांक 3 के ठेकेदार श्री बेरोजगार क्षितीज नागरी सेवा सहकारी संस्था को 24 नए वाहन खरीदना है लेकिन अब तक कोई भी नया वाहन नहीं पहुंचा है. लेकिन रविवार तक यह सभी वाहन पहुंचने की संभावना है. इस कारण 1 जनवरी से जोन निहाय ठेके का शुभारंभ होने वाला है.
* प्रक्रिया जारी है
आगामी 1 जनवरी से शुुरु होने वाले जोन निहाय ठेके की प्रक्रिया शुरु है. नए वाहनों के कागज पत्रों की जांच मनपा के कार्यशाला विभाग व्दारा वर्कशॉप में की जा रही है. आवश्यक वाहन भी आ गए है.
– ओम जाधव,
अधिकारी स्वच्छता विभाग
* जांच प्रक्रिया जारी
जोन निहाय ठेका आगामी 1 जनवरी से शुरु होना है. कुल 132 नए वाहन आवश्यक है. जोन निहाय ठेकेदारों ने जो नए वाहन अमरावती में लाए है उन वाहनों के कागजपत्र की जांच करने के लिए आज बुलाया गया था. दोपहर से यह जांच प्रक्रिया जारी है.
– एस.आर. शेरकर,
कनिष्ठ अभियंता कार्यशाला विभाग
* रविवार तक सभी वाहन शहर में
132 में से 84 वाहन अमरावती शहर में पहुंच गए है. शेष वाहन भी संबंधित कंपनी से रवाना किए गए है. रविवार तक वह भी वाहन पहुंच जाएंगे और नववर्ष से जोन निहाय ठेका शुरु हो जाएगा.
– गोविंदा सफाई कामगार,
नागरी सेवा सहकारी संस्था
———–