अमरावती/प्रतिनिधि दि.१४ – मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को कहा कि, औरंगाबाद में महानगरपालिका द्बारा मिटमिटा में बनाए जा रहे प्राणि संग्रहालय (चिडिया घर) का निर्माण अंतरराष्ट्रीय स्तर का होना चाहिए. इसके लिए लगने वाली अतिरिक्त जमीन और निधि को लेकर परिपूर्ण प्रस्ताव तैयार कर सरकार के पास भेजा जाए.
मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी आवास वर्षा पर आयोजित बैठक में यह बता कही. बैठक में विधायक संजय शिरसाट, प्रदीप जायस्वाल, औरंगाबाद मनपा आयुक्त आस्तिक पांडे सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि, औरंगाबाद शहर का एक वैभवशाली इतिहास रहा है. इस शहर को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन केंद्र के तौर पर विकसित करते समय वेरुल, अजंता गुफा की तरह शहर के दूसरे पर्यटन स्थल भी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र होने चाहिए. इस प्राणी संग्रहालय का कार्य अंतरराष्ट्रीय स्तर का होना चाहिए. जिससे औरंगाबाद आने वाले पर्यटक यहां भी जरुर आएं.