अमरावती

जि.प. शाला बरहानपुर में मनाई छत्रपती शिवाजी जयंती

कथा कथन व रंगोली स्पर्धा का किया पुरस्कार वितरण

मोर्शी / दि.21- तहसील अंतर्गत जिप शाला बरहानपुर में छत्रपती शिवाजी जयंती व आजादी के अमृत महोत्सव उपक्रम अंतर्गत रंगोली स्पर्धा व कथा कथन स्पर्धा का आयोजन किया गया था. जिसमें स्पर्धा में प्राविण्य प्राप्त विद्यार्थियों का मान्यवरों के हस्ते शिवजयंती के अवसर पर सम्मानपत्र व पुष्पगुच्छ प्रदान कर सत्कार किया गया. जिप शाला बरहानपुर में शिवजयंती के अवसर पर शाला व्यवस्थापन समिति अध्यक्ष मधुकर तुले व सरपंचा जयश्री पाटणरकर के हस्ते छत्रपती शिवाजी महाराज की प्रतिमा का पूजन किया गया और स्पर्धा का पुरस्कार वितरण किया गया.
रंगोली स्पर्धा का परीक्षण राखी सोलव तथा सरपंचा जयश्री पाटणकर ने किया वहीं कथा कथन स्पर्धा का परीक्षण शाला व्यवस्थापन समिति के सतीश ढगे व सहायक शिक्षक डॉ. निलेश कुमार इंगोले ने किया. रंगोली स्पर्धा में प्रथम क्रंमाक परी रामदास भोंडे, द्बितीय पुरस्कार प्रांजल चवरे, तृतीय पुरस्कार निधि ढवले तथा प्रोत्साहन पुरस्कार इशीता भागवत, आराधा अवघड, ने प्राप्त किया. उसी प्रकार कथा कथन स्पर्धा में प्रथम पुरस्कार प्रणव शेकार, द्बितीय पुरस्कार कौशल तुले, तृतीय पुरस्कार राजगुरु वाकपैंजन तथा प्रोत्साहन पुरस्कार आर्यन ढेवले ने हासिल किया सभी विद्यार्थियों का शाला समिति अध्यक्ष मधुकर तुले, सरपंचा जयश्री पाटणकर, शिक्षण तज्ञ सतीश ढगे के हस्ते सत्कार किया गया. इस समय आंगनवाडी सेविका निर्मल ढगे, जेष्ठ नागरिक लक्ष्मणराव शेकार, सरिता ढेवले, दीपक तुले, सोनाली ढेवले, रविंद्र भागवत, रविंद्र वाकपैंजन, अनिल भोंडे, राखी ढेवले, नर्मदा शेरे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button