अमरावती/दि.3- जिला परिषद के सदस्यों की संख्या अब 7 से बढ गयी है. पंचायत समिति गणों की संख्या भी 14 से बढ गई है. जिले के 7 तहसीलों में 1-1 जिप सर्कल बढाया गया है. जिले के धारणी, अचलपुर, चांदूर बाजार, वरुड, भातकुली, अंजनगांव सुर्जी व दर्यापुर तहसील में 1-1 सर्कल बढ गया है. इन्हीं तहसीलों मेें पंचायत समिति गणों की संख्या 2 से बढी है.
जिला परिषद की सदस्य संख्या 59 से 66 तक बढायी गई. जिसके बाद कौनसे तहसील में सर्कल बढाये जाते है, इस विषय पर राजनीतिक क्षेत्र में चर्चाओं का दौर शुरु हो गया था. लेकिन प्राप्त जानकारी अनुसार जिले के 14 में से 7 तहसीलों मेें 1-1 जिप सर्कल बढाया गया है. जिससे संबंधित क्षेत्र के राजनीतिक गलियारें में हर्ष की लहर है. जिला परिषद ना सही पंचायत समिति में नंबर लगने की आस कईयों में जग गई है. विगत 5 वर्षों में बदली भौगोलिक फेर रचना, गांवों का पुनर्वसन कुछ गांवों का हुआ विस्तार आदि कारणों से जिप सर्कल व पंचायत समिति गणों की रचना नये सिरे से की गई है.
* बदले हुए पंस गण का ब्यौरा
पुराने गण, गट बढे हुए गट-गण
तहसील गट गण गट गण
धारणी 5 10 6 12
अचलपुर 5 10 6 12
चांदूर बाजार 6 12 7 14
वरुड 5 10 6 12
भातकुली 3 6 4 8
अंजनगांव सुर्जी 3 6 4 8
दर्यापुर 4 8 5 10