जिप कर्मचारी यूनियन के दफ्तर को लगाई आग!
संगठन के दस्तावेज व चुनावी साहित्य जलकर खाक
* शॉर्ट सर्किट नहीं हुआ : इंजिनियर मेहरे
* 1 लाख का नुकसान, सीसीटीवी फूटेज जांचे जा रहे : पंकज गुल्हाणे
* गाडगे नगर पुलिस थाने में देंगे शिकायत
अमरावती/दि.21– अमरावती जिला परिषद के कर्मचारी यूनियन कार्यालय को किसी ने आग के हवाले कर दिया. इस आग में कर्मचारी यूनियन संगठन के महत्वपूर्ण दस्तावेजों समेत जिप शिक्षक बैंक चुनाव की दस्तावेज भी जलकर खाक हो गये है. यह आग किसी ने जानबूझकर लगाई है, यह आरोप कर्मचारी यूनियन के पंकज गुल्हाणे ने किया. जिला परिषद के सीसीटीवी फूटेज खंगाले जा रहे है. पश्चात गाडगे नगर पुलिस थाने में इस आगजनी की शिकायत की जाएंगी. ऐसी जानकारी भी गुल्हाणे ने दी. यह आग शॉर्ट सर्किट से नहीं लगी. जिप के इंजिनियर नंदू मेहरे व विजय भुगावकर ने कार्यालय के बिजली कनेक्शन की जांच की. जिससे आगजनी का कारण शॉर्ट सर्किट नहीं रहने का खुलासा हुआ है. जिससे यह आग किसी ने जानबूझकर लगाई है. यह दावा भी कर्मचारी यूनियन के पंकज गुल्हाणे ने किया.
जिप शिक्षक बैंक चुनाव में प्रगती पैनल को भारी प्रतिसाद मिल रहा है. पैनल का प्रचार तेजी से किया जा रहा है. इस प्रक्रिया पर से ध्यान हटाने के लिए कर्मचारी यूनियन के कार्यालय को आग लगाई गई, ऐसा शक कर्मचारी यूनियन को है. घटना की सुचना जिप सीईओ अविश्यांत पंडा को दी गई है. इस आग में कार्यालय का 1 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. आगे की जांच में आग लगाने वाले भी सामने आएंगे. कर्मचारी यूनियन कार्यालय द्बारा इस आगजनी की शिकायत गाडगे नगर पुलिस थाने में दर्ज कर दोषियों पर उचित कार्रवाई की मांग की जाएंगी, ऐसी जानकारी भी कर्मचारी यूनियन ने दी. आज सुबह 6 बजे आगजनी की वारदात घटी. आज ही जिप शिक्षक बैंक चुनाव के प्रत्याशियों को चुनाव चिन्हों का वितरण हुआ. जिससे इस घटना की सर्वत्र चर्चा है.