जि.प. का प्रारुप निर्वाचन आयोग को पेश

प्रभाग रचना कार्यक्रम की कभी भी हो सकती है घोषणा

अमरावती/दि.14– जिला परिषद का बहुप्रतीक्षित सर्कल प्रारुप राज्य निवाचन आयोग को रविवार को पेश किया गया. जिससे जिला परिषद के आगामी चुनाव के लिए कभी भी प्रभाग रचना का कार्यक्रम राज्य निर्वाचन आयोग घोषित कर सकता है.
प्रभाग रचना का प्रारुप पेश किए जाने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से इसी सप्ताह कार्यक्रम घोषित होने की संभावना है. जिले में बढ़ती जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए जिला परिषद की सदस्य संख्या बढ़ाने की चर्चा है. जिससे इस प्रारुप की घोषणा की ओर सभी राजनीतिक दलों की नजरें लगी है. साथ ही जिला परिषद के साथ ही पंचायत समिति के सदस्यों की संख्या बढ़ने की भी संभावनाएं व्यक्त की जा रही है.
* प्रारुप को लेकर गोपनीयता
महानगरपालिका चुनाव को लेकर तैयार की गई प्रभाग रचना लीक हो जाने से विवाद निर्माण हुआ था. इस मामले में मनपा के दो अभियंता संस्पेंड किए गए. एक ठेका कर्मी को बर्खास्त किया गया. तत्कालीन आयुक्त प्रशांत रोडे का तबादला कर दिया गया. मनपा में इस अनुभव को ध्यान में रखते हुए जिला परिषद सर्कल प्रारुप तैयार करते समय जिला प्रशासन ने बड़ी ही गोपनीयता बरती. जिला परिषद के वर्तमान सदस्यों का कार्यकाल 20 मार्च 2022 को समाप्त हो रहा है. बावजूद इसके जिले की 10 पंचायत समितियों का कार्यकाल भी 13 मार्च 2022 को खत्म हो रहा है. जिला परिषद व पंचायत समिति चुनाव को लेकर प्रभाग रचना व आरक्षण कार्यक्रम अगस्त 2021 में किया जाना जरुरी था. अगस्त से नवंबर 2021 के दौरान प्रभाग रचना व आरक्षण कार्यक्रम घोषित होता तो फरवरी माह में चुनाव होते. लेकिन फरवरी महीना शुरु होने के बाद भी प्रभाग रचना का कार्यक्रम घोषित नहीं हुआ है. जिससे जिला परिषद व पंचायत समिति चुनाव लंबित होंगे.

Back to top button