अमरावतीमुख्य समाचार

जि.प. परिसर के गार्डन में महिलाओं ने किया वृक्षारोपण

विश्व महिला दिन पर वृक्षों का जतन करने की ली शपथ

अमरावती/दि.8– विश्व महिला दिन निमित्त आज जिला परिषद परिसर के गार्डन में महिलाओं के हाथों वृक्षारोपण किया गया. इस समय महिलाओं द्वारा ग्रीष्मकाल की धूप को देखते हुए जिला परिषद के बगीचे के वृक्षों का जतन करने की शपथ ली.
इस अवसर पर उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी तुकाराम टेकाले, मुख्या लेखा व वित्त अधिकारी चंद्रशेखर खंडारे, जि.प. कर्मचारी युनियन अध्यक्ष पंकज गुल्हाने, ज्ञानेश्वर घाटे, राजेश रोंघे, विजय उपरिकर, राहुल रायबोले व आदित्य तायडे, सतीश पवार, परमेश्वर राठोड, निशांत तायडे सहित बड़ी संख्या में महिला अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.

Back to top button