अमरावती

जिप प्राथमिक उर्दू स्कूल शिक्षक

शारीक नाईक को राज्य आदर्श पुरस्कार

ब्राह्मणवाडा थडी/दि. 9– ब्राह्मणवाडा थडी जिला परिषद उर्दू प्राथमिक स्कूल में कार्यरत शिक्षक शारीक नाईक सादिक नाईक को फरोगे उर्दू सोसायटी की ओर से नांदेड में शिक्षक विधायक विक्रम वसंतराव काले, प्रोफेसर डॉ. मोहम्मद अब्दुल समी सिद्दीकी, तौसिफ परवेज और अन्य मान्यवर की उपस्थिति में शिक्षक शारीक नाईक को राज्य आदर्श शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
इस खबर के मिलते ही ब्राह्मणवाडा थडी के विद्यार्थी व शिक्षकों में खुशी की लहर दौड गई. जिला परिषद प्राथमिक शाला के मुख्याध्यापक एजाज अहमद ने शारीक नाईक का पुष्पगुच्छ व शाल देकर अभिनंदन किया और उनके शैक्षणिक कार्य की सराहना की और कहा कि यह उनकी मेहनत का फल है जो उनको आदर्श शिक्षक के रूप में प्रदान किया गया है.

Back to top button