अमरावती

दो महीनों से जिप शिक्षक वेतन से वंचित

शिक्षक संगठना व शिक्षकों ने की तत्काल वेतन की मांग

अमरावती/दि.4– जिप प्राथमिक शिक्षकों का पिछले दो महीनों से वेतन नहीं दिया गया. सभी शिक्षक फरवरी व मार्च महीने के वेतन से वंचित है. इन शिक्षकों को तत्काल वेतन दिया जाए ऐसी मांग शिक्षक संगठना व शिक्षकों व्दारा की गई है. जिप में कार्यरत साढे पांच हजार शिक्षकों का वेतन न होने की वजह से सभी शिक्षकों पर आर्थिक संकट मंडरा रहा है.
वेतन विलंब से दिए जाने से शिक्षकों पर लिए गए कर्जे के ब्याज का भार पड रहा है साथ ही शिक्षक कर्जबाजारी भी हो रहे है. वेतन समय पर नहीं दिए जाने पर शिक्षकों व्दारा जो गृहकर्ज लिया गया था उसके किश्तें व बीमा राशि के हफ्ते भी बकाया है. अप्रैल महीने की 4 तारीख के पश्चात भी पिछले दो माह का वेतन नहीं दिया गया. अब शादि-ब्याह का सीजन शुरु होने वाला है.
शिक्षकों के बच्चों की शादी-ब्याह व उनका नई शालाओं में प्रवेश लिए जाने पर खर्च होगा जो उनके पास नहीं है. जिसमें तत्काल वेतन दिया जाए ऐसी मांग शिक्षक संगठना व शिक्षकों व्दारा की गई. अन्यथा आंदोलन की चेतावनी भी शिक्षक संगठनाओं ने प्रेस विज्ञप्ती के माध्यम से जिप प्रशासन को दी है.

Related Articles

Back to top button