अमरावती

जि.प शिक्षको की बदली प्रक्रिया पथक नियुक्त

जिप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविशात पंडा के आदेश

अमरावती/दि.14 – जिला परिषद शिक्षको की जिला अंतर्गत बदली प्रक्रिया चलाई जा रही है. यह बदली प्रक्रिया ऑनलाईन चलाई जा रही है. यह बदली प्रक्रिया ऑनलाइन होने से उसमें सुसूत्रता आने के लिए शासन के आदेश से जिलास्तर पर पथको की नियुक्ति की गई है. ऐसी जानकारी जिप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविशात पंडा ने दी. इसमें पथक प्रमुख के रूप में प्राथमिक शिक्षा विभाग के उपशिक्षाधिकारी प्रिया देशमुख की नियुक्ति की गई है.
शासन ने जिला परिषद के प्राथमिक शिक्षको के जिला अंतर्गत बदली के लिए सुधारित नीति चलाने का अमल में लाया है. उसनुसार यह बदली प्रक्रिया ऑनलाईन होगी. बदली प्रक्रिया की कार्रवाई पूरी करने के लिए पथको की नियुक्ति की गई है. उपशिक्षाधिकारी प्रिया देशमुख यह पथक प्रमुख है. प्राथमिक शिक्षा विभाग के शालेय पोषण आहार अधीक्षक अश्विनी पवार, प्रभारी शिक्षाधिकारी गंगाधर मोहरे, नितीन उंडे, संगीता सोनोने तथा सर्व शिक्षा अभियान के एमआयएस को ऑर्डीनेटर प्रीति गावंडे, डाटा आपरेटर श्याम देशमुख, अतुल देशमुख की सदस्य के रूप में नियुक्ति की गई है. कम्प्यूटर कामकाज के लिए प्राथमिक शिक्षा विभाग के विनोद विखार की नियुक्ति की गई है. यह बदली प्रक्रिया जल्द ही चलाई जायेगी, ऐसा जिप सीईओ ने बताया.

Back to top button