जिप शिक्षको के आंतरजिला तबादले का मार्ग प्रशस्त
प्रतिनिधि/दि.२१
अमरावती-जिला परिषद शिक्षको के जिला अंतर्गत तबादले अभी भी नहीं हो पा रहे हैे. किंतु आंतर जिला तबादले का मार्ग अब प्रशस्त हो चुका है. प्रहार शिक्षक संगठन द्वारा शासन स्तर पर शिक्षको की समस्या के बारे में निवेदन दिया गया था और शासन से मांग की गई थी. जिसमें प्रहार शिक्षक संगठना के प्रयासों को सफलता प्राप्त हुई है. कोरोना महामारी को लेकर राज्य के शासकीय व निजी सभी कार्य ऑनलाईन चल रहे थे. किंतु जिला अंतर्गत शिक्षको के तबादले आफलाईन करने के आदेश शासन की ओर से दिए गये थे. किंतु अल्प अवधि व तकनीकी अडचन सामने आ रही थी, ऐसा सूर राज्य के जिला परिषद सीईओ आलाप रहे थे. जिसकी वजह से जिला अंतर्गत तबादलों की प्रक्रिया अभी भी वेंटिलेटर पर ही है. जिसकी वजह से तबादले रद्द होने की संभावना ग्राम विकास विभाग की ओर से जताई जा रही है.
आंतरजिला तबादले जुलाई के अंत में कम्प्यूटराईज्ड प्रणाली द्वारा पूरे किए जायेंगे. इस बाबत प्रहार शिक्षक संगठना ने राज्यस्तर पर अनेको बार प्रयास किए. जिसमें उन्हें आखिरकार यश प्राप्त हो गया. प्रहार शिक्षक संगठना के संस्थापक अध्यक्ष तथा शालेय शिक्षण राज्यमंत्री बच्चू कडू ने प्रमुख रूप से सहभाग लेेते हुए संगठना के प्रदेशाध्यक्ष महेश ठाकरे के निवेदन पर चर्चासत्र आयोजित किया था. इस समय जिला परिषद के शिक्षको के रूके हुए आंतरजिला तबादले ऑनलाइन के जरिए प्रचलित नियम के अनुसार पूरे कर आगे की प्रक्रिया में सुधारित नियम के अनुसार की जाए व आंतरजिला तबादला प्रक्रिया में राज्यस्तरीय बिंदुमाला का पालन कर तबादले की प्रक्रिया की जाए, ऐसा चर्चा में कहा. आखिरकार प्रहार शिक्षक संगठना के प्रयत्न सफल रहे.