अमरावती

अंगणवाडी सेविका, मदतनीस को एकमुश्त लाभ के लिए 100 करोड

महिला व बालविकास मंत्री एड. यशोमति ठाकुर की घोषणा

अमरावती/दि.30– राज्य की अंगणवाडी सेविका, मिनी अंगणवाडी सेविका व मदतनीस को सेवा समाप्ति या मृत्यु के बाद एकमुश्त लाभ देने के लिए 100 करोड रुपयों का निधि वितरित करने को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंजूरी प्रधान कर दी है. इस निर्णय का लाभ राज्य की हजारों अंगणवाडी सेविकाएं व मदतनीस महिलाओं को होगा. ऐसी जानकारी राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा जिला पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने दी.
अंगणवाडी सेविका, मिनी अंगणवाडी सेविका व मदतनीसों को एकमुश्त लाभ देने के लिए निधि का प्रस्ताव महिला व बालविकास विभाग द्बारा प्रस्तुत किया गया था. इस प्रस्ताव को लेकर मंत्री यशोमति ठाकुर ने लगातार प्रयास किये. जिसके बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में संपन्न बैठक मेें संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी प्रधान कर दी गई है. इससे राज्य के सभी अंगणवाडियों में कार्यरत कर्मचारियों को सेवा निवृत्ती, त्यागपत्र, सेवा से कम करने या मृत्यु के बाद बिमा योजना अंतर्गत एकमुश्त लाभ देने के लिए निधि उपलब्ध रहेगा. राज्य की हजारों अंगणवाडी सेविकाओं व मदतनीसों को इसका लाभ मिलेगा.

Related Articles

Back to top button