* तुषार भारतीय मित्र मंडल व अमरावती जिला अथलेटिक संघठन का आयोजन
अमरावती/दि.22– पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती निमित्त गुरुकुल बहुउद्देशीय शिक्षण संस्था व अमरावती जिला अथलेटिक संघठन व्दारा संयुक्त रुप से आयोजित राज्यस्तरीय हॉफ मॅरेथॉन स्पर्धा हेतु तयारी अंतिम चरण में पहुंच गई है. अब तक 3587 लोगों ने पंजीयन करवाया है. तुषार भारतीय मित्र मंडल के सभी लोग अगले सोमवार 25 दिसंबर को आयोजित स्पर्धा के लिए सभी प्रयत्न कर रहे हैं. प्रतियोगियों में भी उत्साह नजर आ रहा.
राज्यस्तरीय हाफ मॅरेथॉन अटल स्पर्धा का उद्घाटन भाजप प्रदेश अध्यक्ष विधायक चंद्रशेखर बावनकुले , विधायक प्रवीण पोटे , सांसद डॉ अनिल बोंडे , विधायक प्रताप अडसड , किरण पातुरकर , रवी खांडेकर , सौ निवेदिता चौधरी , सौ किरण महल्ले , जयंत डेहनकर , शिवराय कुलकर्णी , डॉ नितीन धांडे , रवी कोल्हे की उपस्थिति में होगा. सोमवार को सवेरे 5:30 बजे नेहरू मैदान राजकमल चौक से स्पर्धा प्रारंभ होगी. विविध व्यवस्थाएं धावकों हेतु किए जाने की जानकारी पूर्व महापौर चेतन गावंडे ने आज दोपहर अमरावती मंडल को दी. विजेताओं के लिए लाखों रुपए के नकद इनाम रखे गए हैं.
* हाफ मॅरेथॉन का मार्ग
राज्यस्तरीय हाफ मॅरेथॉन अटल दौड स्पर्धा नेहरू मैदान से प्रारंभ होकर राजकमल चौक , राजापेठ , कल्याण नगर , मोती नगर , राजेंद्र कॉलनी , कॉग्रेस नगर , हॅलो कॉर्नर जिलाधिकारी कार्यालय , पंचवटी चौक , शेगाव नाका , विलास नगर , जुना कॉटन मार्केट , जयस्तंभ , जवाहर गेट , गांधी चौक , गौरक्षण चौक , भूतेश्वर चौक , रवीनगर , नवाथे चौक , राजापेठ , राजकमल और समापन नेहरू मैदान में होगा.
* विविध समितियां गठित
संयोजक, समन्वयक , तांत्रिक सहाय्यक , वेब पोर्टल , शासकीय यंत्रणा समन्वय , शहर सौंदर्यकरण, निवास व भोजन व्यवस्था, प्रचार व प्रसार हेतु कार्यालय , सोशल मीडिया , मैदान व्यवस्थापन, वाहतूक व्यवस्था , मॅरेथॉन स्पर्धा दरम्यान प्रमुख चौक में स्वागत प्रमुख ,पंजीयन प्रमुख , सामाजिक संस्थाओं के समन्वयक, कायदेविषयक टीम आदि अनेक प्रकार की समितियां गठित की गई है.