अमरावती

इर्विन परिसर पर अब सीसीटीवी कैमरे का वॉच

चोरी व बदमाशों पर लगेगा अंकुश

अमरावती/दि.15- जिला सरकारी अस्पताल इर्विन परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है. मुख्य प्रवेश व्दार से तथा अतिदक्षता विभाग तक और निवासी वैद्यकीय अधिकारी के कक्ष के सामने के परिसर पर अब सीसीटीवी कैमरे का वॉच रहेगा. इर्विन अस्पताल लगातार विवादों के घेरे में घिर जाता है. मरीजों के रिस्तेदारों से मारपीट और हंगामा किया जाता है. डॉक्टरों की लापरवाई से मरीज की मौत होने का आरोप कर ऐसी घटनाएं घटीत होती है, इसमें दोष किसका अथवा स्वास्थ्य यंत्रणा को परेशान किया जाता है. इसका पता लगाना बाद में मुश्किल हो जाता है. सुरक्षा की दृष्टि से स्वास्थ्य विभाग की ओर से इर्विन अस्पताल में 25 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है. किंतु यह सभी कैमरे अस्पताल के भीतरी हिस्से में विशेषकर दुर्घटना कक्ष से लेकर तो अस्पताल के हर वार्ड परिसर में लगाए गए है. अस्पताल के परिसर में अपराधी, चोर और रात के समय शराबी घुमते रहते है. जिससे इर्विन अस्पताल में अपराधिक घटनाएं घटीत होती है. रात के समय मरीज के रिश्तेदारों के पैसे उडाये जाते है. चोरी की घटनाओं के साथ ही वहां गांजा पिने वालों की संख्या भी इर्विन अस्पताल परिसर में बढ चुकी है. कुछ दिन पहले ग्रामीण अपराध शाखा ने इर्विन परिसर से 2 जेब कतरों को गिरफ्तार किया था तथा एक तडीपार युवक ने तलवार लेकर अस्पताल में हंगामा किया था. वहीं स्वयं को डॉक्टर कहकर एक व्यक्ति ने वार्ड नं.5 में एक महिला से छेडखानी की थी. इस प्रकार की घटनाएं लगातार सामने आने से इर्विन अस्पताल परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय स्वास्थ्य विभाग ने लिया है. 3 से 4 दिन पहले इर्विन अस्पताल परिसर में 6 कैमरे लगाए गए. इर्विन अस्पताल के प्रवेश व्दार से वह वाहनतल और वहां से दक्षता विभाग के सामने का परिसर और निवासी वैद्यकीय अधिकारी के कक्ष के सामने परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है.
इससे पहले अस्पताल में 26 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है. किंतु लगातार चोरी की व अन्य अपराधिक घटनाओं को देखते हुए अस्पताल के बाहरी परिसर में 6 कैमरे लगाए गए है, इस कारण ऐसी घटनाओं पर अब अंकुश लगेगा.
– डॉ.श्यामसुंदर निकम, जिला शल्यचिकित्सक, इर्विन

Related Articles

Back to top button