अमरावती

एनएसएस व स्काउट गाईड का निकाला फ्रिडम मार्च

आजादी के अमृत महोत्सव पर पुलिस आयुक्तालय का उपक्रम

अमरावती-/ दि. 15 आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर पुलिस आयुक्तालय की ओर से पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह के मार्गदर्शन में एनएसएस व स्काउट गाईड विद्यार्थियों के माध्यम से आज सुबह 10 बजे फ्रिडम मार्च का आयोजन पुलिस मुख्यालय के वसाहत में किया गया.
फ्रिडम मार्च के लिए संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ एनएसएस के प्रमुख संचालक प्रा. डॉ. राजेंद्र बुरंगे, वीएमवी के प्रा. डॉ. मिलिंद काले, भारत स्काउट गाईड जिला संगठक रमेश जाधव, संगठक टाले की प्रमुख उपस्थिति में राष्ट्रीय सेवा योजना व भारत स्काउड एण्ड गाईड के करीब 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया. इस उपक्रम में शामिल विद्यार्थियों ने देशभक्ति पर आधारित पथनाट्य, गीत, नृत्य प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में बतौर अध्यक्ष के रुप में पुलिस उपायुक्त विक्रम साली ने विद्यार्थियों की जमकर प्रशंसा करते हुए गर्व व्यक्त किया. कार्यक्रम का समापन पुलिस बैंड पथक व्दारा राष्ट्रगीत प्रस्तुत कर किया गया. इस फ्रिडम मार्च उपक्रम में पुलिस मुख्यालय, जल्द प्रतिसाद पथक, आरसीपी पथक, पुलिस बैंड पथक व अन्य पुलिस अधिकारी, कर्मचारी, विद्यार्थी उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button