कार दुर्घटना में तीन लोग घायल
दर्यापुर/दि.16– चिखली- लवाला मार्ग पर रात के समय अवैध रेत तस्करी जोरशोर से चल रही है. आरटीओ, राजस्व अधिकारी के भय से टिप्पर में भरी रेती मार्ग पर फेंकने के कारण साखरखेडा मार्ग से गुजर रही कार स्लीप हो गई. इस हादसे में कार में सवार तीन लोग घायल हो गये. कालखेल फाटा के पास यह दुर्घटना हुई.
जानकारी के मुताबिक अवैध रेत तस्करों पर लगाम कसने के लिए राजस्व व आरटीओ विभाग ने मेहकर फाटा से लवाला के दौरान नाकाबंदी कर रखी थी. यह देखते हुए रेत से भरे टिप्पर चालक ने रेती सडक पर ही फेंक दी. जिससे मार्ग से गुजरनेवाली कार क्रमांक एम. एच. 21 सी 5701 क्रमांक के कार चालक का संतुलन बिगड गया और कार पलटी हो गई. इस दुर्घटना में कार में सवार गीताराम तायडे नितिन सावजी, सुनील धनलोभे घायल हो गये. उन्हें चिखली के अस्पताल में भर्ती किया गया है. पुलिस ने टिप्पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर शिकाय की है.