* किसानों ने लाभ लेने आह्वान
अमरावती/दि.15– आत्मनिर्भर भारत अभियान में कृषि बुनियादी सुविधाओें के निर्माण के लिए एक महत्वपूर्ण योजना लागू की जा रही है. फसल कटाई के बाद प्रबंधन सुविधाएं और सामूहिक खेती सुविधाएं बनाने के लिए प्रोत्साहन मिलने के अलावा, यह योजना कृषि-प्रक्रिया उद्योगों को भी बढ़ाएगी और रोजगार के अवसर निर्माण करेगी. अमरावती प्रकल्प संचालक (आत्मा) अर्चना निस्ताने ने किसानों से इस योजना का लाभ उठाने का आह्वान किया है. योजना का उद्देश्य किसानों और उनकी संस्थाओं को फसल कटाई के बाद की सुविधाएं स्थापित करने में मदद करके बाजार संपर्क बढ़ाना, किसानों का शुद्ध उत्पादन बढ़ाना है. इस योजना के तहत ऋण आपूर्ति में बैंकों के जोखिम को कम करने के लिए ऋण गारंटी और ब्याज में रियायत दी जाएगी.
* यह लाभार्थी पात्र हैं
योजना का लाभ लेने के लिए प्राथमिक कृषि ऋण संस्थान, विपणन सहकारी समितियां, किसान उत्पादक संगठन, स्वयं सहायता समूह, किसान, संयुक्त देयता समूह, बहुउद्देशीय सहकारी समितियां, कृषि उद्यमी, केंद्रीय, राज्य एजेंसियां, स्थानीय निकाय संस्था द्वारा प्रस्तावित सार्वजनिक निजी भागीदारी परियोजनाएं, कृषि उपज बाजार समिति, वखर निगम, कृषि स्टार्टअप आदि इसके लिए पात्र लाभार्थी हैं.