अमरावतीमुख्य समाचार

चौधरी चौक से निकली भव्य निशान यात्रा

श्याम भक्तों ने लिया हर्षोल्लास के साथ सहभाग

अमरावती/दि.11– कलियुगी अवतारी खाटु नरेश श्यामबाबा की आषाढ सुदी द्वादशी के पावन अवसर पर आज स्थानीय चौधरी चौक परिसर से सुबह 7.30 बजे श्री श्याम निशान यात्रा का आयोजन किया गया. यह भव्य निशान यात्रा जुना कॉटन मार्केट चौक व जयस्तंभ चौक होते हुए सतीधाम मंदिर स्थित श्याम दरबारी पहुंची. जहां पर बाबा को निशान अर्पित किये गये.
इस श्री श्याम निशान यात्रा में स्थानीय श्याम भक्त बडे हर्षोल्लास के साथ शामिल हुए और यह निशान यात्रा बडे गाजे-बाजे के साथ चौधरी चौक से निकलकर सतीधाम मंदिर पहुंची. जहां पर नरेडी परिवार की ओर से हेमलता व अनिल नरेडी ने सभी श्याम भक्तों का भावपूर्ण तरीके से स्वागत किया. इस श्याम निशान यात्रा में नितिन केडिया, विजय रोह्दातास अग्रवाल, नितिन नागलिया, श्रीराम नांगलिया, राजेंद्र नांगलिया, संजय चौधरी, अशोक लड्ढा, द्वारकादास अग्रवाल (गुरु नमकीन), मोहनलाल अग्रवाल (गादवाले), राधेश्याम अग्रवाल, सतीश राजपुरिया, राजकुमार ककरानिया, अजय चौधरी, पवन भूत, जयप्रकाश नांगलिया, जुगल दवे, हिमेश दवे, राजेश खंडेलवाल, हरिशचंद्र गोयल, देवदत शर्मा, सुरेश रतावा, घनश्याम ककरानिया, मुरारी धामोरिया, हनुमान अग्रवाल, प्रकाश केडिया, प्रेम भिवसरिया, रमेश केडिया, विजय अग्रवाल, मनीष जालन, सुभाष अग्रवाल, संजय नरबान, कैलाश नरबान, सतीश अट्टल, संजय नांगलिया, संजय अग्रवाल, प्रशांत भिवसरिया, शिरीष झंवर, मीनु पोद्दार, चौबे, शिल्पा दवे, सुनील अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, रूचि ककरानिया, घनश्याम गोयनका, ममता गोयनका, वंदना नागलिया, पलक नांगलिया, विद्या अग्रवाल, बजाज भाभी, कमला अग्रवाल, करुणा ककरानिया, अर्चना नांगलिया, सुनीता खंडेलवाल, सुनीता अग्रवाल, गायत्री बागडिया, लीना चौधरी आदि सहित अनेकों श्याम भक्तोें ने हिस्सा लिया.
* आज की शाम सजेगी सांवरिया के नाम
* मीनू पोद्दार व संजय पारख देंगे संगीतमय प्रस्तुति
वहीं शनिवार की शाम को सतीधाम मंदिर स्थित श्याम दरबार में एक शाम सांवरिया के नाम शीर्षकतले भजन संध्या आयोजन किया गया है. इस अवसर पर मीनू सोनल पोद्दार तथा संजय पारख द्वारा खाटु नरेश श्याम बाबा का गुनगान करते हुए संगीतमय भजनों की प्रस्तुति दी जायेगी. जिसमें सभी श्याम भक्तों से उपस्थिति का आवाहन किया गया है.

Related Articles

Back to top button